ssnews NTPC सीपत बिलासपुर में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बहुत ही ऐतिहासिक और शिक्षाप्रद बौद्धिक कार्यक्रमों का समावेश साथ ही प्रेरणास्पद उद्बोधन के समावेश के साथ गरिमामय रूप से संपन्न हुआ,,,
NTPC सीपत बिलासपुर में परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती बहुत ही ऐतिहासिक और शिक्षाप्रद बौद्धिक कार्यक्रमों का समावेश साथ ही प्रेरणास्पद उद्बोधन के समावेश के साथ गरिमामय रूप से संपन्न हुआ
अजाक्स ने परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिये दस हजार रूपये का सहयोग दिया
स्वराज संदेश मस्तूरी। दिसंबर को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जयंती समारोह पर NTPC सीपत बिलासपुर में परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती बहुत ही ऐतिहासिक और शिक्षाप्रद बौद्धिक कार्यक्रमों का समावेश साथ ही प्रेरणास्पद उद्बोधन के समावेश के साथ गरिमामय रूप से संपन्न हुआ इसके लिए NTPC सीपत के सभी आयोजकों को ह्रदय से आभार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कि जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक किट प्रदान किया गया जिसमे नवोदय चयन परीक्षा एवं प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा की पठन सामग्री और कॉपी पेन शामिल थे
कार्यक्रम में इस बात की घोषणा हुई कि इन जरूरतमंद बच्चों को SC ST असोसिएशन NTPC के तरफ से परीक्षा पूर्व कोचिंग की व्यवस्था की जावेगी जिसके लिये बतौर विशिष्ट अतिथि अजाक्स के संगठन सचिव जे के पाटले के द्वारा अजाक्स की ओर से 10 हजार रूपये का सहयोग दिया गया
पुनः आयोजन करता सभी जागरूक साथियों को बहुत बधाई जय सतनाम जे के पाटले।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment