ssnews भोपाल से LIC का क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पाल सर के हाथों बीमा व्यवसाय में अग्रणी मुख्य जीवन बीमा सलाहकार रवि श्रीवास का पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से हुआ सम्मान,,,

भोपाल  से LIC का क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पाल सर के हाथों बीमा व्यवसाय में अग्रणी मुख्य जीवन बीमा सलाहकार  रवि श्रीवास का पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से हुआ सम्मान

स्वराज संदेश बिलासपुर।बिलासपुर डिविजन का सुपर डूपर Chife Life Insurance Adviser's की महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर में 20 दिसम्बर को रात्रि भोज के साथ सम्पन्न हुआ। इस बैठक में भोपाल जोन से आदरणीय क्षेत्रीय प्रबंधक माझी सर , प्रादेशिक प्रबंधक विपणन  पाल सर एवं डिविजन के मुखिया  मालवी सर सहित सभी आला अधिकारी मंडल बिलासपुर एलआईसी से प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

यहां बताते... हर्ष हो रहा है कि भारत वर्ष में विभिन्न व्यवसायिक आंकड़ों पर हमारा बिलासपुर डिविजन अग्रणी रहा है जिसके परफार्मेंस पर बैठक में विस्तार से चर्चाएं हुई और 2023-24 का सुपर क्लोजिंग पर विस्तारसे चर्चाएं की गई। ऐसे शुभ अवसर पर माननीय जोनल प्रबंधक सर के हाथों सम्मान भी हुआ "
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY