ssnewsबुलेट गाड़ी और मजदा गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत पारा घाट सरपंच गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती
स्वराज संदेश मस्तूरी । सड़क दुर्घटना में प्रदीप सोनी सरपंच ग्राम पंचायत पाराघाट की हालत गम्भीर आपोलो हस्पिटल रिफर किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से सोल्ड बुलेट खरीदी कर प्रदीप सोनी अपने घर जा रहे थे तभी खौरा के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे माजदा सी जी 10 सी 4309 के चालक ने ठोकर मार दी जिससे प्रदीप सोनी को गम्भीर चोट लगी है घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए मस्तूरी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर छतिग्रस्त गाड़ी को थाना लाया गया है।
उक्त मामले में टीआई मस्तूरी ने कहा है कि गंभीर चोट हैं माजदा चालक फरार है अभी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment