ssnewsकल दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में प्रदेश कांग्रेस सचिव बाल-बाल बचे
कल दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में प्रदेश सचिव रवि कुमार श्रीवास बाल-बाल बच गए।
स्वराज संदेश मस्तूरी। घटना इतना भयानक था कि उनके छोटी चार पहिया कार एसप्रेसो बूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। घटना के प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि मोटर सायकल में सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में यह सब हुआ है। अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो जाती जिसमें कुछ भी हो सकता था । वह दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सीधे कार के चपेट में आ रहे थे कि प्रदेश सचिव ने अपने त्वरित सूझ बूझ से एक फिल्मी अंदाज मे उन्हे बचा लिया और बचाते-बचाते उनकी कार सीधे दीवल से जा टकराई । टक्कर इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। एक भारी आवाज के साथ वहां पर गाड़ी चारो तरफ भारी धूल से घिर गया था गाड़ी से काफी धुंआ निकल रही थी लग रहा था कि कार में आग तो नही लग गया । वहां पर मौजूद लोग बताते हैं कि बड़ी किस्मत है ड्रायवर सही सलामत बाहर स्वयं निकला । देखने पता चला कि वह तो प्रदेश कांग्रेस का सचिव रवि कुमार श्रीवास है जो गाड़ी चला रहे थे। कार में और कोई अन्य नही बैठे थे अन्यथा पता नहीं कि उनका क्या होता ? इस पूरे घटना में दो लोगों की जान जो मोटर सायकल में बाप बेटा थे बचा लिया गया इसके बाद रवि कुमार श्रीवास स्वयं बच निकले । यूं कहा जाए तो कार का ऐयरबेग का खुलना रवि श्रीवास के लिए भगवान का आशिर्वाद था । इस भयानक घटना के तुरंत बाद लोग कार की तरफ दौड़ने लगे जहां पर धीरे धीरे भारी भीड़ इक्क्ठी हो गई। भीड़ एक तरफ गाड़ी की हालत देखते और दूसरी तरफ उसमें सवार प्रदेश सचिव को देखते । आश्चर्य था कि ड्रायवर कैसे बच गया जिसको एक खरोच भी नही आया है यह कहा जाए कि एक फिल्मी अंदाज घटना से कम नही था जिसमें रवि कुमार श्रीवास का सलामत बचकर निकलना प्रत्यक्ष दर्शकों को आश्चर्य कर दिया है । ऐक जबरदस्त टक्कर में कार की दुर्दशा से स्पष्ट दिखता है कि घटना कितना भयानक था।चर्चा का विषय रहा कि सबके दुआ और ऊपर वाले की कृपा ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया । फिलहाल गाड़ी मरम्मत के लिए एजेंसी भेज दी गई है और प्रदेश सचिव रविकुमार श्रीवास अपने घर में डॉ के सलाह पर आराम कर रहे हैं। उधर मोटर सायकल सवार बाप और बेटा दोनों भी बिल्कुल सलामत हैं ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment