ssnews देख रहा है विनोद कैसे सरपंच और उनके पति ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए खर्च बता कर किया राशि का गमन पंचों ने लगाया आरोप,,,,

सरपंच सचिव के ऊपर पंचों ने लगाया आरोप फर्जी प्रस्ताव पास कर बाजार नीलामी की राशि 1675000  को किया गबन 
ग्राम पंचायत मस्तूरी के वर्तमान पदस्थ सरपंच एवं सचिव के द्वारा फर्जी प्रस्ताव के माध्यम से राशि आहरित कर राशि का दुरुपयोग एवं गबन किये जाने की शिकायत पर उचित जांच कर कार्यवाही किये जाने के लिए  लिखित शिकायत किया


स्वराज संदेश बिलासपुर। ग्राम पंचायत मस्तूरी को वर्तमान वित्तिय वर्ष में ग्राम पंचायत बाजार ठेका में राशि 16,72,000/- सोलह लाख बहत्तर हजार रूपये कि आय अर्जित हुई थी उक्त राशि को सरपंच एवं सचिव आपस में मिली भगत करके फर्जी प्रस्ताव के माध्यम से राशि आहरित कर उक्त राशि का दुरूपयोग एवं गबन किया जा रहा है इस संदर्भ में प्रस्ताव पंजी में हम शिकायतकर्ता पंचगण एवं अन्य पंचगण के निजी ज्ञान में उक्त राशि का आहरण हेतु किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पंजी में हस्ताक्षर नहीं किया गया है. इसी प्रकार वार्ड क० 06 में कोलोनाईजर द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग में सरपंच एवं सचिव द्वारा उनसे सी.सी. रोज निर्माण हेतु अवैध राशि प्राप्ति कर ग्राम पंचयात के गौण खनिज मद से राशि आहरित कर ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया जो कि पूर्णतः अवैध है इसी प्रकार सरपंच एवं सचिव द्वारा पुराना ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत एवं रंगरोहण हेतु राशि 6,00,000/-छः लाख रूपये में से राशि 3,00,000/- तीन लाख रूपये आहरित कर गबन कर लिया गया है एवं उनके द्वारा किसी भी प्रकार का मरम्मत एवं रंगरोहण कार्य निष्पादित नही किया गया है, इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य मस्तूरी द्वारा वार्ड क्र 12 स्थित अन्नपूर्णादेवी के स्थान पर हेण्डपंप उत्खनन् एवं बोर फिटिंग हेतु राशि प्राप्त करने के पश्चात भी उक्त राशि का उनके द्वारा गबन कर लिया गया है और उत्खनन्कर्ता का राशि बकाया है जिसे कहीं से भी पूर्ति करने की बात सरपंच सचिव के द्वारा की जा रही हैं। वर्तमान सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की नियमित बैठक पंचायत कार्यवाही में आयोजित नहीं की जा रही है कुछ एक हितबद्ध पंच के घर जाकर उनका हस्ताक्षर लिया जा रहा है। निवर्तमान सरपंच के पति वर्तमान में पशु चिकित्सक ग्राम जैतपुर में पदस्थ हैं उनके द्वारा भी फर्जी प्रस्ताव पर पंचगणों से हस्ताक्षर किये जाने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है तथा सरपंच पति होने के नाते गिट्टी खदानों से अवैध राशि वसुली का कृत्य किया जा रहा है वर्तमान सरपंच एवं सचिव ग्राम के विकास कार्य में पूर्णतः निरंकुश है तथा उनके द्वारा हम पंचगणों के वार्ड में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। सरपंच पति आवश्यकतानुसार अपनी पत्नी का स्वत हस्ताक्षर कर प्रमाणपत्र जारी कर रहा है जबकि वह शासकीय पदीय व्यक्ति है। सरपंच एवं सचिव आपस में मिलीभगत कर पंचगणो जानकारी के बिना एवं प्रस्ताव बिना अवैधानिक कृत्यों अवैध राशि निकासी इत्यादि कार्य में पूर्णतः संलग्न
इन वार्डो के पचों ने किया शिकायत 4,11,12,18,19,16
और मस्तूरी एस डी एम से निवेदन है कि आवेदन के आधार पर  निवर्तमान सरपंच एवं सचिव के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें बर्खास्त किये जाने की कृपा करें। पंच गण ग्राम पंचायत मस्तूरी।
-
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY