ssnews हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ,मस्तुरी विधानसभा के ग्राम वेद परसदा गांव में किया गया भव्य झांकी का आयोजन,,,

*मस्तुरी विधानसभा के ग्राम वेद परसदा गांव में किया गया भव्य झांकी का आयोजन* 
अनुराग साहू कि रिपोर्ट 

स्वराज संदेश मस्तुरी - मस्तुरी ब्लॉक के अंतर्गत वेद परसदा गांव मे गुड़ी चौक संतोषी मंदिर आदर्श नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्र आते ही कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है जहां पर दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना होती है और 9 दिन तक पूजा-पाठ चलता है और 9वे दिन भंडारे का प्रोग्राम किया जाता है इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवम श्रीवास  ने कहा हमारे गांव में नवरात्र के पहले दिन से मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है और 9 दिन तक पूजा-पाठ पूरे विधि विधान से चलता रहता है और शष्टमी, सप्तमी को झांकी  का आयोजन रखा जाता हैं जो आस पास के गांव से आते हैं और अपनी कलाकारी दिखाते हैं जिसे देख नन्हे-मुन्ने बच्चों गांव के माता बहनों और बुजुर्गो द्वार माता रानी के लीला का आंनद उठाते है हर साल की भांति इस साल भी मां दुर्गा जी के पंडाल में  षष्ठम दिन झांकी का आयोजन रखा गया जिसमे समस्त गांव वालो का जनसैलाब देखने को मिला। 
झांकी का आनंद लेते हुए मां दुर्गा की जोरो सोर से जयकारा लगाया गया। जिससे झांकी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।  गांव वाले और नन्हे-मुन्ने बच्चों को इस परंपरा को निभाते चले और हर साल मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना किया जाता हैं और भंडारे एवं झांकी का प्रोग्राम चलता रहे इस मौके पर समिति के सदस्य अरुण ठाकुर गुरु , भरतलाल कैवर्त , दीपक साहू, सत्या साहू, जयकिशन साहू, योगेंद्र देवांगन, महेंद्र साहू, मनीष ठाकुर, नवीन कैवर्त, लल्ला देवांगन, एडवोकेट जय सिंह सेन, रुद्र ठाकुर, सौरभ ठाकुर, पत्रकार अनुराग साहू, सुनील साहू, अंकित गुप्ता, शिवनंदन साहू, अनिल साहू, लल्लू साहू, हिमांशु साहू, विष्णु कैवर्त, आशीष निर्णेजक, रितेश निर्णेजक, विनोद निर्णेजक, लक्की पाण्डेय, यश मरावी, दीपेश साहू राकेश निर्णेजक ओमकार साहू एवं समस्त  ग्रामवासी क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY