ssnewsजनहित में काम करने वाले अधिकारी का कुछ ही महीनों में दो ट्रांसफर ,बिलासपुर जिले के राजस्व संबंधी पेंडिंग कामों को तत्काल निराकरण वाले तहसीलदार अब देंगे नवीन जिले शक्ति में अपनी सेवा,,,,

बिलासपुर जिले के राजस्व संबंधी पेंडिंग कामों को तत्काल निराकरण वाले तहसीलदार अब देंगे नविन जिले शक्ति में अपनी सेवा।

जनहित में काम करने वाले अधिकारियों को पसंद नहीं करते कुछ लोग जिसके कारण हो जाता है  कुछ महीने में दो बार ट्रांसफर

स्वराज संदेश बिलासपुर। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने अपने कुछ ही माह के कार्यकाल में आम जनता की सभी राजस्व संबंधित बातों को सुनकर तत्कालिक निराकरण करने और हर समय अपने कामों में तत्परता दिखाते हुए बिलासपुर जिले के राजस्व के  लगभग 3000 से अधिक मामले  का भी निराकरण करते हुए आम लोगों को सहूलियत प्रदाय करने वाले बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव अपनी सेवा नवीन जिला शक्ति में अब सेवा देंगे। वे इसके पूर्व में भी मस्तूरी में भी तहसीलदार के पद पर अतुल वैष्णव ने 8 से 9 माह तक मस्तूरी तहसील में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहां भी उनके द्वारा लगातार राजस्व के मामलों को निपटारा किया गया ,क्षेत्रीय होने का लाभ आम जनताओ ने खूब लिया ।फिर एक बार अतुल वैष्णव नया गठित  जिला शक्ति में तहसीलदार के पद पर  आसीन होकर वहां के आम जनता के लिए हर पल आम लोगों के सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले हैं । श्री वैष्णो जी का प्रशासनिक दृष्टिकोण से और उनके राजस्व संबंधी पेंडिंग मामलों को कम समय में निपटारा करने और अच्छे अनुभव के कारण उन्हें नवीन जिला का प्रभार दिया जा रहा है। हालांकि जिले के कुछ आम नागरिकों का उनके नवीन जिला पदस्थापना पर खेद जता रहे हैं। क्योंकि जिले में जितने भी तहसीलदार आए सभी ने राजस्व संबंधित मामलों को पेंडिंग और पेशी के नाम पर तारीख दर तारीख लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर करते रहे। ऐसे में आम जनों के लिए राहत बनकर अपनी सेवा दे रहे अतुल वैष्णव जिले में कुछ ही महीने के लिए रह पाए ,जिसके वजह से आम ग्रामीण लोगों को इस पर खेद होना लाजमी है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY