ssnewsअनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में जमकर बरसे सूर्या ,दम नहीं था तो 16% आरक्षण देने का तो घोसणा क्यों किया कांग्रेस,,,


अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में जमकर बरसे सूर्या ,दम नहीं था तो 16% आरक्षण देने का तो घोसणा क्यों किया कांग्रेस,,
 

स्वराज संदेश बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित   जाति मोर्चा की बैठक सकरी  एवं गनियारी मंडल की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई सकरी मंडल की बैठक सवेरे 11:00 बजे प्रारंभ हुआ !  सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर,जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने  कहा, प्रदेश की ठगेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्गों को ठगने का काम किया   १% आरक्षण बढ़ाने का घोषणा किया  झूठा वाहवाही लुटा और अब बैक डोर से अपने प्रतिनिधि कुणाल शुक्ला के माध्यम से कोर्ट में पिटीशन दायर करवाया , मुख्यमंत्री रमन सिंह के सरकार में जो योजना चल रही थी जिनका फायदा अनुसूचित जाति वर्गों को हो रहा था उन सभी योजनाओं को बंद करने का काम वर्तमान के ठगेश सरकार ने किया है,  बाबासाहेब आंबेडकर जी को सम्मानित सच्ची , श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है , बाबा साहब अंबेडकर जी के स्मारक, पंच तीर्थ स्थल बनाकर ! साथ मे महामंत्री योगेश बोले एवं नरेंद्र कोसले प्रमुख रूप से शामिल हुए मंडल अध्यक्ष छेदी रात्रे  महामंत्री दोनो राजेंद्र सूर्यवंशी, रामनारायण ,उपाध्यक्ष सुरेश रात्रे ,मंडल के अध्यक्ष बीआर महोबिया पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रवि मेंहर  पार्षद दिलीप कोरी अनिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे तत्पश्चात 1:00 बजे गनियारी मंडल की बैठक प्रारंभ हुई गनियारी के संगठनात्मक बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के , जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, महामंत्री नरेंद्र कोसले, महामंत्री योगेश बोले, बी आर महोबिया मंडल अध्यक्ष मोहन पाटले, भाजपा के ऋषि मुनि पटेल युवा मोर्चा, अजय यादव  पूर्व महामंत्री सुधीर वर्मा महामंत्री विनोद यादव साथ में  मोर्चा के तिजराम मेरसा , सभी ने मंच को संबोधित किया उपाध्यक्ष इंद्रपाल सोन  प्रमोद सूर्यवंशी ,रमेश सोनवानी, गंगाधर सूर्यवंशी, इंद्रपाल सुनते, प्रमोद सूर्यवंशी, रमेश सोनवानी, गंगाधर सूर्यवंशी, तुषार मिरी, प्रकाश सूर्यवंशी, मुकेश ,शोभा,  हेतराम आदि मंडल के पदाधिकारी गण शामिल हुए इसके पहले जगह-जगह अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री जी का श्रीफल एवं फूल माला से स्वागत किया गया विवेक सूर्यवंशी के तत्वधान में चोर भट्ठी में भव्य स्वागत किया इसके पश्चात महेंद्र के नेतृत्व में गनियारी में भव्य स्वागत  फूल माला फटाका बाजे गाजे के साथ जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के विकास सूर्य महेंद्र हेमंत मोना सूर्यवंशी विकास विनय सूर्यवंशी अनुराग अंकित शेखर शुभम भोला देश नारायण अरुणमोना सूर्यवंशी विकास विनय सूर्यवंशी अनुराग अंकित शेखर शुभम भोला बेस नारायण अरुण आयुष हितेश शेरखान अनिल अभिजीत आदि युवा शामिल हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY