ssnewsजनसुनवाई में आए हुए आस पास के गांव की महिलाओं, पुरुषों ने दोनों हाथ उठाकर किया ,गिट्टी खदान के पक्ष में खुलकर समर्थन,,,,
जनसुनवाई में बेरोजगार युवा, महिलाओं ने रखी अपनी मांग, कान्हा मिनरल्स का खुलना चाहिए गिट्टी खदान।
जनसुनवाई में आए हुए आस पास के गांव की महिलाओं, पुरुषों ने दोनों हाथ उठाकर किया प्लान्ट के पक्ष में खुलकर समर्थन
ग्रामीणों ने प्लांट के खिलाफ में बोलने वाले को दलाल हैं दलाल कहकर करते रहे नारेबाजी पुलिस और कुछ लोगो के समझाइस के बाद लोग हुए शान्त ,प्लान्ट के खिलाफ बोलने वाला हुआ फरार
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने प्लान्ट खोलने का किया समर्थन वही गांव बिक रहे अवैध शराब को बंद करने की मांग
युवाओं महिलाओं ने कहा भोच्चा महाराज हैं भला आदमी, गिट्टी खदान खुलने पर देंगे रोजगार ,करते हैं सभी का हर पल सहयोग, छोटा हो या बड़ा सबका करते हैं सम्मान भोच्चा महाराज , ग्रामीणों ने रखी इसी तरह से जनसुनवाई में अपनी बात।
स्वराज संदेश मस्तूरी। मुख्यालय के ग्राम पंचायत खैरा जयरामनगर में खुलने वाले क्रेशर उद्योग का आज जयरामनगर स्थित श्रीराम क्रिकेट स्टेडियम मैदान में पर्यावरण विभाग के द्वारा रखा गया जनसुनवाई संपन्न हुआ। जिसमें क्रेशर उद्योग खोलने को लेकर आसपास के ग्राम पंचायतों के लोगों से जन सुनवाई के माध्यम से उनका राय लिया गया । जिसमें क्रेशर उद्योग के एरिया में आने वाले ग्राम पंचायतों के युवाओं ने एवं महिलाओं ने रोजगार और ग्राम पंचायतों के विकास की मांग करते हुए खुलने वाले क्रेशर उद्योग का समर्थन किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment