ssnewsभोयरा मरार पटेल युवा संगठन के द्वारा माँ शाकंभरी "अवतरण दिवस के दिन ,मां शाकंभरी शोभा यात्रा ग्राम मचहा से प्रारंभ होकर जिला बिलासपुर मुख्यालय होगा समापन,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। बहतरा परिक्षेत्र के ग्राम बहतरा के पटेल भवन में भोयरा मरार पटेल शाकंभरी युवा संगठन का बैठक जिलाध्यक्ष कार्तिक राम पटेल के निर्देशानुसार रखा गया जिसका अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर पीतम पटेल के द्वारा मां शाकंभरी की छाया चित्र पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किया गया जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा किया गया
0 भोयरा मरार पटेल युवा संगठन के विस्तार एवं सदस्यता शुल्क पर विचार किया गया
00भोयरा मरार पटेल युवा संगठन के द्वारा शाकंभरी "अवतरण दिवस मनाने हेतु कार्य योजना पर विचार किया गया एवम मां शाकंभरी शोभा यात्रा ग्राम मचहा से प्रारंभ कर जिला बिलासपुर मुख्यालय समापन करने का निर्णय लिया गया
जिस में उपस्थित बहतरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष राम कुमार पटेल, पूर्व अध्यक्ष भगवंता पटेल, श्याम लाल पटेल , लालता पटेल, शिवकुमार पटेल, बनावली पटेल, मनीराम पटेल, युवा संगठन सोन परी क्षेत्र के अध्यक्ष पुनेश पटेल, अनिल पटेल, कृष्णा पटेल, प्रशांत पटेल, देवेंद्र पटेल, संजू पटेल, अरविंद पटेल, प्रमोद पटेल, बहतरा परी क्षेत्र के युवा संगठन के सदस्य महादेव पटेल गीता राम पटेल, नरेश कुमार पटेल ,पोलकुमार पटेल ,प्रकाश चंद पटेल, उमाशंकर पटेल, नरोत्तम पटेल ,डॉ बलराम पटेल ,जगवानी पटेल, दिलीप पटेल, बैतल पटेल ,आसाराम पटेल ,विनोद पटेल, रामेश्वर पटेल, मनहरण पटेल, बहतरा परि क्षेत्र के युवा साथी बहुत संख्या में उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment