ssnewsजाना था गंगा पार प्रभु, केवट की नाव चढ़े देवरीखुर्द में भव्य रामलीला का आयोजन देखने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,,,
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े
देवरीखुर्द में भव्य रामलीला का आयोजन देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
स्वराज संदेश बिलासपुर। रामलीला में काशी के कलाकारों द्वारा रोचक पूर्ण भूमिका निभाते हुए श्री राम वन गमन एवं सीता हरण , गंगा अवतरण "प्रसंग की भव्य एवं आकर्षक प्रस्तुति का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु देवरीखुर्द गदा चौक पहुंचे। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार भगवान श्री राम और लक्ष्मण अपने पिताश्री दशरथ जी से आज्ञा लेकर माता केकई द्वारा मांगे गय वनवास के वरदान को पूरा करने के उद्देश्य बन के लिए निकल पड़ते हैं। जब भगवान गंगा के किनारे पहुंचते हैं तो वहां उनकी भेंट भक्तराज केवट से होती है केवट को देखकर प्रभु श्री राम ने कहा भक्तरज
हमें गंगा के उस पार जाना है आप नाव में बैठा कर हमें गंगा के पार करो केवट प्रभु श्रीराम के वचन सुनकर कहता है कि हे प्रभु आप के दर्शन लाभ लेकर मैं धन्य हो गया आप अगर मेरी एक छोटी सी लकड़ी की नाव में कदम रखेंगे तो नाव भी धन्य हो जाएगी और मेरा सारा परिवार भी धन्य हो जाएगा केवट के वचन सुनकर प्रभु श्री राम मन ही मन विचार करते हुए केवट के अंतरात्मा की आवाज को भलीभांति समझ रहे थे जैसे ही केवट ने प्रभु श्री राम सीता और लक्ष्मण को अपनी नाम बैठाया और गंगा के उस पार कर देते हैं गंगा पार होते ही प्रभु श्री राम ने निशानी के लिए केवट को अपने हाथ की अंगूठी उतार कर देते हैं तो केवट लेने से इंकार कर देता है और कहता है कि हे प्रभु आपके चरण कमलों की रज इसे मेरी ना और मैं मेरा परिवार सभी धन्य हो गए हैं इससे बढ़कर आपसे और क्या मांग सकता हूं प्रभु श्री राम केवट को आशीर्वाद देते हुए परिवार सहित उसे तार देते हैं। और चारों तरफ हर्ष की लहर छा जाती है गंगा पार करते ही भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण जी की आरती की जाती है इस प्रकार से शहर के प्राचीन तालाब पर गंगा अवतरण दर्शन की आकर्षक लीला का मंचन किया गया वही वन गमन के दौरान सीता हरण का आकर्षक मंचन रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देवरीखुर्द गदा चौक पर जमा रही।
देवरीखुर्द में विगत 9 दिनों से रामलीला महोत्सव का मंचन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म जागरण मंच के जिला समन्वयक बी पी सिंह, सहित देवरीखुर्द के प्रबुद्ध जन राम भक्त व युवा वर्ग लगे हुए हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment