ssnewsमिनी माता गुरुद्वारा परिसर में बनेगा विशाल भवन, प्रभारी मंत्री ने किया घोषणा पचपेड़ी को उप तहसील का मिलेगा दर्जा ,पूर्व विधायक लहरिया और मिनी माता गुरुद्वारा समिति के सदस्यों ने राजस्व मंत्री किया आभार,,,,
मिनी माता गुरुद्वारा परिसर में बनेगा विशाल भवन,और प्रभारी मंत्री ने किया घोषणा पचपेड़ी को उप तहसील का मिलेगा दर्जा ,पूर्व विधायक लहरिया ने राजस्व मंत्री किया आभार
स्वराज संदेश मस्तूरी। मिनीमाता गुरुद्वारा परिसर मैं आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर प्रदेश सरकार चल रही है। सभी समाज को साथ लेकर कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है इस अवसर पर जनता की मांग व सुविधाओं के लिए पचपेड़ी को उप तहसील बनाने की घोषणा की ,उप तहसील के साथ ही राजस्व मंत्री ने मिनीमाता प्रबंधन समिति की मांग पर गुरुद्वारा भवन हेतु 20 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनता की मांग पर पचपेड़ी में शासकीय महाविद्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही और कहा कि कोरबा में सतनामी समाज के लिए जब मैं विधायक था तो और उनकी पत्नी महापौर थी तो समाज के लिए सबसे बड़ा भवन निर्माण के लिए जमीन दिया वही कार्यक्रम मे बैजनाथ चंद्राकर ,अर्जुन तिवारी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ,राजकुमार अंचल प्रदेश अनुसूचित जाति, राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सदस्य, किरण संतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य, नागेंद्र राय टकेश्वर पाटले, ब्रह्मदेव ठाकुर, जयंत मनहर, जी एस जोहर, सीमा घृतलहरे, सुकृता बादल खुटे, संतोष दुबे उमाशंकर मधुकर, डॉ अफजल शेख, लक्ष्मी भार्गव, हेमचंद भार्गव ,युवा कांग्रेस नेता अशोक रजवाल, मनोहर कुर्रे, देवेंद्र कृष्णन, दामोदर कांत, अरविंद लहरिया, बसंत बंसल, सुभाष टंडन ,विश्वजीत अनंत, लाली कुमार ,धनराज,उत्तरा रात्रे, दिनेश शर्मा,विजय नामदेव,पृथ्वी पाल राय, दीपक बंजारे ,सुखराम खुटे,बुंद राम जांगड़े,राहुल भारद्वाज, रघुराज भारती गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों समेत आसपास के सरपंच, जनपद सदस्य और ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थिति के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी नेता भी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment