ssnews भीम रेजिमेंट संगठन के साथियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन समान वितरण किये , साथ ही संगठन के लोगों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को चांवल, हरा सब्जी भी दिया

भीम रेजीमेंट दुर्ग ने जरूरतमंद लोगों को बांटी सूखा राशन
स्वराज संदेश दुर्ग। भीम रेजिमेंट संगठन के दुर्ग संभाग के ज्ञानेश्वर कुर्रे अगुवाई में दुर्ग जिले के भीम रेजिमेंट संगठन के साथियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन समान वितरण किये गये साथ ही संगठन के लोगों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को चांवल, हरा सब्जी के रूप में लौकी, आलू, लाल भाजी, मिर्ची , गोभी भी वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस जैसे घातक लक्षण से बचने के लिए स्वयं मास्क लगाये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने समझाईश भी दी गई। 
कोरोना काल में रोजी रोटी कमाने वालों पर लगा अंकुश के कारण  - 
कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन पर रोजमर्रा रोजी ,रोटी खाने , कमाने वाले मदूजरों पर प्रतिबंध लगाया गया है । इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार भीम रेजिमेंट संगठन के साथियों ने हर क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगो की ओर सबसे ज्यादा जन सेवा करने में सख्ती दिखाया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वारियर्स में लोगों को सख्ती बरतने की जरूरत है और बेवजह लोग अपने घरों से बाहर न निकले और अगर कुछ काम है तो मास्क या स्कार्फ लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने लोगों को कोरोना जैसे महामारी बीमारी को हारने के लिए मास्क और दूरी बनाकर पालन करने की सहजस रहने की सलाह दिया गया जिसमें भीम रेजीमेंट प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, महासचिव उमेश सोनवानी, दुर्ग संभाग संयोजक ज्ञानेश्वर कुर्रे, दुर्ग जिला संयोजक जीतू सोनवानी , अतुल ठाकुर , जिलाध्यक्ष दुर्ग प्रेम चंदनिया , सूरज दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष  बांधे , पाटन ब्लाक मिडिया प्रभारी सुमित भारती ,विजय चंदेल, रवि जांगड़े , रूही सरपंच भारती जांगड़े  एवं बिन्दु लहरें भिलाई शहर अध्यक्ष उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY