ssnews पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया
स्वराज संदेश समीर टन्डन मुंगेली।.देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने प्रदेश भर में बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया ..इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने भी इस अवसर पर अलग अलग तरीके से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को न सिर्फ सतर्क करने का काम किया बल्कि उन्हें जागरूक करने प्रेरित भी किया ..इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा जरूरत मन्दों कोरोना से बचने आवश्यक मदद भी पहुँचाई गई..जिले के जरहागांव में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय व ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द साहू ने कहा कि वर्तमान समय मे कोरोना से जंग लड़ना और इसके लिए लोगो को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मदद करना ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी..! इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क सेनीटाइजर साबुन का वितरण किया गया । जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विभिन्न सेक्टरों जरहागांव कोना घूण्डुकापा अमोरा अमली कापा बरेला भथरी लौदा बरछा गोइन्द्री कुकुसदा में भी सेक्टर प्रभारियों एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के तत्वाधान में मास्क का वितरण किया गया इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचन्द साहू, जिला संयुक्त महामंत्री संतोष जायसवाल, महामंत्री परमेश्वर साहू सरपंच धीरसिंह बंजारे , संतोष साहू , सनोज कश्यप , गोपी कश्यप ,तेज सिंह क्षत्रिय , मदन पटेल, त्रिवेदी बंधे, मुन्ना अंचल, ईश्वर मन्नाडे, मगराल यादव, भैया लाल पटेल ,अनिल जायसवाल ,टेकलाल निर्मलकर ,ऋषि दीवान सरपंच कोना सहित अन्य कांग्रेसी ज़न उपस्थित रहे..!
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment