ssnews भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ने ,कृषि विभाग को उर्वरक, खाद,बीज की गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत हेतू कंट्रोल रूम बनाने का किया मांग

भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ने किया मांग
            शशांक शिन्दे
           उपसंचालक
     कृषि विभाग बिलासपुर उर्वरक, खाद,बीज की गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत हेतू कंट्रोल रूम बनाने  का किया मांग
स्वराज संदेश बिलासपुर।, विगत वर्ष विभिन्न समाचार पत्रों ,मीडिया हाउस के माध्यम से नकली उर्वरक, खाद,बीज बाजार में आने का विषय ज्ञात हुआ था , एवम जिले के कृषकों द्वारा भी इस तरह धोखाधड़ी के शिकार के मामले भी सामने आई , जिसको ध्यान में रखते हुए खरीफ फसल की तैयारियों में अब ज्यादा समय नही रह गया है ,और किसान अब खाद,उर्वरक, बीज को क्रय करने वाले हैं ,कृषक हित को ध्यान में रखते हुए आपसे आग्रह है बिलासपुर जिले में उर्वरक, खाद , बीज की गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत हेतू कंट्रोल रूम बनाने का कष्ट करें एवम सभी विकासखंड कृषि कार्यालय ,सेवा सहकारी समितियों में आपके द्वारा गठित कंट्रोल रूम एवम टीम में गठित अधिकारियों, कर्मचारियों का नाम तथा मोबाइल नंबर अवश्य प्रकाशित करें ,ताकि कृषकों को किसी भी प्रकार के गुणवत्ता विहीन वस्तुओं के विषय मे अधिकारी, कर्मचारी को सूचना दे सके ।
साथ ही खरीफ अनुदान योजना के अंतर्गत कृषकों को देने वाले मिनीकिट का वितरण एवम प्रचार प्रसार कराने का कष्ट करें ।
   भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर ने कृषक हित मे उपरोक्त मांग को शीघ्रता से पालन कराने का किया जल्द से मांग। 
                      धीरेन्द्र दुबे 
                  जिला अध्यक्ष
         भारतीय किसान संघ
           जिला - बिलासपुर
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY