ssnewsगाड़ी वालों से अवैध वसूली करना पड़ गए युवक को भारी ,थाना प्रभारी ने किया युवक को गिरफ्तार
रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग गुम्बर चौक में ट्रक क्लीनर से रकम लूट करने एवं अवैध वसूली करने वाले आरोपी संजय सिंह परस्ते को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वराज संदेश बिलासपुर ।सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह की तत्परता से महज चंद घण्टे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट एवं अवैध वसुली की मशरूका बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में आरोपी द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया गया था। आरोपी से लूट रकम 500 रुपये एवं अवैध वसुली रकम 1900 रुपये जप्त किया गया है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अनुसार प्रार्थी चिन्टू कुमार तिवारी पिता कंचन तिवारी उम्र 20 साल साकिन ग्राम करूवा कलान वार्ड कमांक 03 थाना गढ़वा जिला गढ़वा थाना सिरगिट्टी आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रायपुर से ट्रेक्टर का सामान लेकर गढ़वा (झारखण्ड) जा रहा था रात्रि में रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग गुम्बर चौक के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति बिलासपुर शहर की ओर जाने वाले ट्रक को रुकवा कर ट्रक वाले से 100, 200 रुपये लेकर आगे जाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था मेरी ट्रक को भी रोककर मुझसे पैसा दोगे तो शहर अंदर से जाने दूंगा कहने लगा मैं मना किया तो पैसा कैसे नहीं देगा कहकर मैं संजय सिंह परस्ते हूँ तु मुझे नहीं जानता है कहते हुये मेरे शर्ट के सामने जेब में रखा 500/रू को लूट लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 384, 392 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह के द्वारा तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन की कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान आरोपी संजय सिंह परस्ते को त्वरित कार्यवाही करते हुए हिरासत में लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो प्रार्थी द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी संजय सिंह परस्ते पिता श्याम लाल परस्ते साकिन हिरी माइस थाना चकरभाठा के विरुद्ध थाना सिरगिट्टी में पूर्व में भी अप.क. 114/2017 धारा-384 420, 417 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह सहायक उपनिरीक्षक गुलाब पटेल, आरक्षक मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment