ssnews कच्ची शराब का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

लॉक डाउन में महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार |

. 00आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल सहित अवैध रूप से 30 लीटर महुआ शराब जप्त।

 00रविन्द्र टण्डन पिता गोरे लाल टण्डन उम्र 31 साल

00 प्रकाश सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 29 साल
दोनो ग्राम डोड़की  निवासी थाना मस्तुरी का रहने वाला है
   स्वराज संदेश मस्तूरी।थाना प्रभारी मस्तुरी द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्टाफ को सक्रीय किया गया। दिनांक 22.05.2021 को मुखबीर कि सूचना पर रविन्द्र टण्डन पिता गोरे लाल टण्डन उम्र 30 साल एवं 2. प्रकाश सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 29 साल दोनों साकिनान ग्राम डोड़की थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को ग्राम रिस्दा चर्च रोड के पास घेरा बंदी कर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर महुआ फूल की कच्ची शराब एक काला रंग के पिडू बैग में भरकर खुटीघाट से रिस्दा लाते हुए पकड़ा गया शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक CG 10 BD. 6304 किमती 50,000 को समक्ष गवाह मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुध्द धारा 34 (2) 59 (क) आब एक्ट की कार्यवाही कर गिरः किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी मस्तुरी द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मई 2021 में कुल 20 प्रकरण आबकारी के तैयार किये गये हैं।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. सी. एस. नेताम आर. 964 कमलेश शर्मा, 858 संतोष पाटले, 837 अफाक खान का सराहनीय भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY