ssnewsजनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने करोना वैक्सीन लगवाया, साथ ही क्षेत्र के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए किया अपील, टीका लगवाए कोरोना को दूर भगाए, घर पर रहे सुरक्षित रहे

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने करोना वैक्सीन लगवाया, साथ ही क्षेत्र के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए किया अपील, टीका लगवाए कोरोना को दूर भगाए
 स्वराज संदेश मस्तूरी।कोरोना के इस लहर से अपने को सुरक्षित रखना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाते रहना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और पात्र सभी व्यक्ति को वैक्सीन का डोज लगवाना भी है, यह बात करोना के वैक्सीनेशन लगवाने आए मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने कहा।और युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना वैक्सीन का  टिका लगवाने अपील किया। और कहां कि वे सभी पात्र युवा जिनकी आयु 18 से 44 तक है वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचे और कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। यह टिका बहुत सुरक्षित है अपने मन में किसी प्रकार का भय और भ्रम न पालें।
कोरोना के दूसरी लहर बहुत अक्रामकता के साथ लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। जिसको रोकने राज्यभर में लॉक डाउन लगा हुआ है, उसके बावजूद भी राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में  थोड़ा बहुत  सुधार  हुवा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य कांग्रेस सरकार सरकार इसे रोकने केंद्र से 75 लाख वैक्सीन डोज के लिए ऑर्डर कर दिया है। उपलब्धता के आधार पर वैक्सिनेशन का काम जारी भी है, सबको संयमित रहकर वैक्सिनेशन लगवाने व्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकता है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY