ssnews इनसे मिलिए इनके पास है जादू की छड़ी एक को करते हैं चार कई लोग हुए धोखाधड़ी के शिकार,पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने एसपी से लगाई गुहार ,,,

मार्केटिंग में पैसा दो गुना करने का झांसा देकर 30 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी... पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराने एसपी से लगाई गुहार


स्वराज संदेश बिलासपुर - जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी  मेनरोड के रहने पास रहने वाली प्रार्थिया निर्मला रात्रे पति गोविंद राम रात्रे 34 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने साथ हुए 30 लाख रुपए के धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए रकम वापस दिलाने की फरियाद लगाई है। जिसने बताया कि उन्ही के गांव धुर्वाकारी के ही राधिका भारद्वाज, नागेंद्र भारद्वाज और देंवेंद्र भारद्वाज ने उनसे संपर्क किया और मार्केटिंग में पैसा लगाने से दो गुना मुनाफा कमाने का लालच दिया। प्रार्थिया उनके झांसे में आ गई और ऑनलाइन के साथ ही नगद के रूप में उन्होंने आरोपियों को 30 लाख रुपए दे दिए, जिसके कुछ दिन बाद आरोपियों ने 5 लाख 14 हजार रुपए मुनाफा है करके पैसे वापस भी किये, लेकिन उसके बाद पैसे देने में आना कानी करने लगे, तब प्रार्थिया ने गांव में अन्य लोगो से संपर्क किया और इस धोखाधड़ी की जानकारी दी, तब उन्हें पता चला कि आरोपियों द्वारा गांव के सुनीता भारद्वाज, सुलोचनी महिलांगे, उर्मिला भारद्वाज, दीपा देवी भारद्वाज, राजेश कुमार, लक्ष्मीन बाई सहित और भी लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए लिए गए है, जिसे गबन कर आरोपी सभी को परेशान कर रहा है। तब प्रार्थिया अपने पैसे मांगने आरोपियों के पास गई जहाँ उन्होंने पैसे लौटने से साफ मना कर दिया और जो करना है कर लो कहा जा रहा है, जिससे प्रार्थिया परेशान है। 


गुमराह करने ब्याज में पैसा लेने का लगा रहे आरोप..


मामले में प्रार्थिया ने यह भी बताया कि आरोपियों के द्वारा थाना पचपेड़ी में अपनी पहुँच होने का हवाला दिया जा रहा है, जहाँ यह गुमराह किया जा रहा है की उन्होंने ब्याज में पैसा लिया था, जबकि आरोपियों ने मार्केटिंग में पैसा लगाने का झांसा देकर प्रार्थिया और अन्य को फंसा कर धोखाधड़ी की गई है, लिहाज़ा पीड़ितों ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने और उनकी रकम वापस दिलाने की फरियाद जिले के एसपी से लगाई है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY