थाना मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी से 24 दिन की बच्ची की गुमने की रिपोर्ट आने पर थाना मस्तूरी में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 137 (2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्वराज संदेश मस्तूरी।विवेचना में घटनास्थल पर जाकर गुम बालिका के माता-पिता एवं घर में रहने वाले परिजनों से पूछताछ की गई । मौके का मुआयना करने पर घर में प्रवेश करने का एक दरवाजा है एवं छत में एक दरवाजा है । पूछताछ पर बालिका की माता ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं ,जिसमे से सबसे छोटी बेटी को रात्रि 2- 2.30 के बीच बिस्तर में नहीं पाना बताया एवं उसके उपरांत घर एवं आसपास खोजना बताया। घर वालों ने अपने बयान में सोने से पूर्व दोनो दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद करना एवं उनके द्वारा खुद ही उसको खोलना बताया है । इस दौरान बच्ची का गुमना भी उनके द्वारा ही बताया गया जो कि अपने आप में एक आश्चर्यजनक घटना है। घटना के संबंध में सभी पहलुओ पर पुलिस द्वारा जांच कर विवेचना की जा रही है।
Leave Comments
Post a Comment