ssnewsआदेश शासन का रोड शासन का जमीन किसान का मुआवजा खेत का दिला नही पा रहे हैं अधिकारी शासन का, अजब गजब खेला अधिकारियों का,तीन साल से भटक रहे हैं किसान,,,,
राष्टीय राजमार्ग के भूमि अधिग्रहण मे अधिकारियों का अजब गजब खेला
जमीन किसान का नोटिस किसी और को मुआवजा भी दूसरे को अब भटक रहे हैं ,मुआवजा के लिए किसान अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन
सरकारी नोटिस तक नहीं मिला ग्रामीणों ने कहा- एक सप्ताह में अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला, तो सड़क निर्माण होगा बंद हमारा जमीन छोड़े जिसको मुआवजा मिला है उसके जमीन में काम करे किसान लक्ष्मी नारायण राठौर।
विजय सुमन
स्वराज संदेश मस्तूरी।बिलासपुर से कर्रा बाईपास दरीघाट होते हुए उरगा राष्ट्रीय राज मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण किए गए कई किसानों को तीन साल से मुआवजा की राशि नही मिलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया जिसको लेकर दरीघाट लिमतरा के किसानों ने निर्माण कार्य रोकने अपने अपने जमीन के पास पहुंचे गए जिसे देखते हुए मस्तुरी थाना से पुलिस बल और राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार पटवारी के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी इंजीनियर पहुंचे थे लेकिन किसानों को सिर्फ आश्वासन देते रहे वही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करने पर कोई जिम्मेदार अधिकारी जानकारी देने कतराते रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment