ssnews JNU/DU दिल्ली के शोधार्थी छात्र टीम, गुरुघासीदास की ऐतिहासिक सतनाम-विचार-धर्म एवं LSU के प्रवासी मजदूर आंदोलन को जानने GSS/LSU आफिस आकर जानकारी संकलित किए,,,
JNU/DU दिल्ली के शोधार्थी छात्र टीम, गुरुघासीदास की ऐतिहासिक सतनाम-विचार-धर्म एवं LSU के प्रवासी मजदूर आंदोलन को जानने GSS/LSU आफिस आकर जानकारी संकलित किए।
दिनाँक 17-01-24 को दिल्ली के (JNU एवं DU के छात्र) शोधार्थी छात्र टीम छत्तीसगढ़ में *हसदेव आंदोलन के समर्थन* में आए हुए हैं। वे इसके साथ, *छत्तीसगढ़ की नूतन-पुरातन* महत्वपूर्ण जानकारी भी संकलित कर रहे हैं।
स्वराज संदेश बिलासपुर।दिल्ली के विख्यात *जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)* की सिनियर स्टुडेंट एक्टीविस्ट सुश्री *राशि अग्रवाल* [(मूल निवासी-अकलतरा-(छत्तीसगढ़)] ने इस टीम को GSS/LSU प्रमुख लखन सुबोध से भेंट- साक्षात्कार करने का परामर्श दिया था।
इस भेंट-साक्षात्कार में सुबोध ने *गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)* की स्थापना एवं गतिविधियों (ई. 2000) के पूर्व शोध-खोज के लिए बनी संस्था *गुरुघासीदास विचार शोध संस्था (GVSS)* की स्थापना *(1998)* की गतिविधियों की जानकारी साझा किया। सुबोध ने आज की हालात में मनुवादी फासिस्टों को हराने के लिए भारत में *मनुवाद के खिलाफ* चले उन *ऐतिहासिक विचार-आंदोलन-धर्म* जो, नास्तिक चार्वाक,ईन्द्रमर्दन कृष्ण, गौतम बुद्ध, गुरुरविदास, गुरूकबीरदास, गुरुघासीदास,से लेकर शहीद ए आजम भगतसिंह,बाबासाहेब डा. आम्बेडकर और आज तक के किसान मजदूर आंदोलन को जानना-पहचानना- *प्रतिष्ठित कर इसी को हमारा "आइकान"* बनाना होगा।
इन नूतन-पुरातन *आंदोलन से डरकर ही* मनुवादी प्रचार-प्रोपगेंडा तत्व इसे अपने पाले में *"यूज" करने "मिथक को इतिहास और इतिहास को मिथक"* में बदला है। हमारे वास्तविक *आइकान को हाइजैक (अपहरण)* कर हमे ही डरा रहा है।
यह सब जनजागरुकता चलाने के लिए *मिशनरी वर्क* की जरुरत है। और इसी से पुरातनकाल में इन्द्रमंडली जैसे सारी सत्ता-संपत्ति पर एक छत्र राज करने एवं ऐसे तानाशाह *इन्द्र के खिलाफ संघर्ष करने वालों को असुर राक्षस कहकर दमित-बधित* करने अभियान चला था
और अब नूतनकाल में ऐसे इन्द्र मंडली को परास्त करने कृष्ण के लोकयुद्ध जैसा इन्द्र मर्दन का *आंदोलन संगठित* करना होगा और इन्द्र विरूद्ध कृष्ण की मिथकिय लीलाओं को ऐतिहासिकता में गढ़ने का *सांस्कृतिक प्रकल्प* तैयार करना होगा। सुबोध ने GSS की मित्र संस्था *"लोक सिरजनहार यूनियन (LSU)* का गठन (ई.2018) एवं गतिविधियों की जानकारी भी दिए और LSU के आगामी (फरवरी से मई 2024 तक) के कार्यक्रम की रूपरेखा, जिसमे देश के उन प्रमुख हिस्से में जहाँ *छत्तीसगढ़ से लाखों लोग* ईंट भट्ठा व निर्माण स्थलों में काम पर प्रवास में गये हैं,उन जगहों पर *"प्रवासी मजदूरों का सम्मेलन"* (LSU की मित्र संस्थाओं ने एक संयुक्त मोर्चा *("प्रवासी मजदूर संगठनों का संयुक्त मोर्चा" PMSSM)* का निर्माण किया है और PMSSM द्वारा एक *"सांस्कृतिक टीम"* भी बना है) एवं सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुतियां भी होगी।
इस सूचना पर छात्र टीम ने कहा कि, जिन तारीखों में दिल्ली में यह कार्यक्रम होगा तो वे सहर्ष सहयोग देंगे।
शोधार्थी छात्र टीम के *शौर्या मजुमदार*, सुश्री *शलोम गौरी* बैंगलोर, *दर्शन दीप बरोह*, सुश्री *अरूंधती लहिरी* मुनीरका नई दिल्ली शामिल रहे। इस शोधार्थी छात्र टीम को सुबोध ने *GSS साहित्य का एक सेट* सप्रेम भेंट किया गया । प्रेस विज्ञप्ति
जारीकर्ता
*अजय अनंत*
(GSS/LSU आफिस सचिव)
मो.नो.:-9755149057
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment