ssnews जिला पंचायत सभापति अपने क्षेत्र में कर रहे हैं ,लगातार विकास कार्यों का भूमि पूजन,,
जिला पंचायत सभापति अपने क्षेत्र में कर रहे हैं ,लगातार विकास कार्यों का भूमि पूजन
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत बकरकुदा मे आदर्श ग्राम के तहत सी सी रोड और शौचालय निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसका लागत 9 लाख रुपये से बनने वाले कार्य में सी सी रोड निर्माण महामाया से छेदी यादव व मेन रोड से आवास पारा तक सी सी रोड और स्कूल में शौचालय निर्माण का जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव बिलासपुर ने किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच माखन भास्कर, सरिता भारती रोजगार सहायक, पंचगढ़ो में बिसाहू लाल खूंटे, शिवकुमार भास्कर, ममता लहरें ,प्रदीप कुमार भास्कर, शशी बर्मन, प्रविण नारंग कोटवार मोहनदास राकेश रोशन, शशी कपूर, छेदीलाल यादव ,मुकुंदा गोरे, श्यामलाल, धनसिह ,संतोष केंवट, लछ्छी, गंगा राम ,महेन्द्र भारती, मानसिंह, श्रीमती सुनिता यादव, दुर्गाबाई, दुलारी बाई, सतूरूपा बाई ,अनिता बाई, गायत्री बाई ,उर्मिला बाई, नरबदा बाई ,संगीता यादव, बेदीनबाई की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन हुआ उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी समस्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment