ssnews ऐसे विद्यार्थी जो शहरों में महंगी कोचिंग नहीं कर पाते तथा कैरियर के अच्छे अवसर को पाने से चूक जाते हैं उन विद्यर्थियों को लाभान्वित करना ही निःशुल्क सेवा का उद्देश्य है,सांदीपनी एकेडमी चेयरमैन महैन्द्र चौबे,,,

सांदीपनी विद्यालय में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेन्स वर्कशॉप 
स्वराज संदेश मस्तूरी - कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर निर्माण हेतु विषय चयन के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
छात्र-छात्राओं के समक्ष कक्षा दसवीं के पश्चात विषय चयन करना एक बड़ी समस्यामूलक चुनौती होती है । प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कैरियर निर्माण को लेकर सही विषय का चयन करना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है । उचित जानकारी के अभाव में बच्चे दिकभ्रमित हो जाते हैं ।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सांदीपनी पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय में यह कार्यशाला आयोजित किया गया ।
कार्यशाला का संचालन विद्यालय के प्राचार्य  देबोज्योति मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को ऑडियो विजुअल के माध्यम से उनके बेहतर भविष्य हेतु सटीक मार्गदर्शन प्रदान किया ।
विद्यालय के विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षिका श्रीमती शर्मिष्ठा सरकार, सुश्री नेहा आर. यादव  ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर सांदीपनी एकेडमी की आंतरिक समन्वयक श्रीमती सेनख़ातिर सेल्वी तथा प्रशासनिक प्रमुख  संजीव साहू , अनुभव किरन , रामचन्द्र पटेल उपस्थित रहे ।
अकादमी प्रबन्धन द्वारा यह जानकारी प्रदान किया गया कि 10 अप्रैल से व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं, एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की कक्षाएं प्रारंभ किया जा रहा है ।
निशुल्क कोचिंग सेवा का उद्देश्य बताते हुए एकेडमी के चेयरमैन महेंद्र चौबे ने कहा कि इस क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो शहरों में महंगी कोचिंग नहीं कर पाते तथा कैरियर के अच्छे अवसर को पाने से चूक जाते हैं उन विद्यर्थियों को लाभान्वित करना ही निःशुल्क सेवा का उद्देश्य है ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY