ssnewsआम आदमी पार्टी मस्तूरी के युवा नेता के नेतृत्व में होली मिलन समारोह हुआ संपन्न,युवा नेता धरम भार्गव ने कहा आपसी भाईचारा और अपने लोगों का प्यार और विचार का रहा मिलन,,,
आप नेता मस्तूरी का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न,युवा नेता धरम भार्गव ने कहा आपसी भाईचारा और अपने लोगों का प्यार और विचार का रहा मिलन।
स्वराज संदेश मस्तूरी। आम आदमी पार्टी के युवा नेता धरम भार्गव ने अपने 38 वें जन्मदिन पर होली मिलन समारोह का आयोजन फोर लेन चौक के करीब अपने फार्म हाउस में रखा था, जहां पर उन्होंने अपना 38 वें जन्मदिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और सहयोगी एवं साथियों के बीच में केक काटकर मनाया । जहाँ पर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव से उनके सहयोगी एवं कार्यकर्ता मित्र मंडली जन्म दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। युवाओं की फौज एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थित और डी.जे.के धुन पर थिरकते हुऐ बड़ी उमंगों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।जिसमें उनके चाहने वालों ने गिफ्ट के तौर पर धरम भार्गव का बना हुआ छाया चित्र भी भेट धरम भार्गव को किया। अपने समर्थकों का उत्साह उमंग प्यार और लगाओ को देख धरम भार्गव ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। और कहा कि यह होली मिलन कार्यक्रम भाईचारा और प्यार का मिलन जैसे कार्यक्रम रहा। ऐसे ही सबका साथ और स्नेह प्यार मिलता रहे कहकर सब का आभार प्रकट किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment