ssnews आखिर ऐसा क्या जादू चल रहा है, जिसके कारण अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे हैं,,,,

नेतागिरी,एप्रोच वाले और रसूखदारों को बचाकर किया ADM ने 10 आरआई का तबादला..राजस्व विभाग में मचा हड़कंप..कांग्रेस नेता का भाई नहीं हुआ भारमुक्त..महीने से अंगद की पांव की तरह जमा हुआ है आरआई....
स्वराज संदेश बिलासपुर / दरसल ऐसे कई राजस्व निरीक्षक है जो बहुत ही ज्यादा रसूखदार है..जो अपने एप्रोच, अपनी नेतागिरी और अपनी रसुखदारी या फिर सेटिंग के चलते कही न कही पर जम जाते है....और इसी कारण एक ही जगह पर कुर्सी तोड़ते हुए जमे हुए है...जिनका तबादला करने की हिम्मत जिले के अफसरों में बिलकुल नहीं है..इधर 4 महीने से 1 साल के बीच सेटिंग करके आए हुए राजस्व निरीक्षकों के बीच फिर से फेरबदल कर दिया गया...जो पूरी तरह समझ से परे है...इस तरह के भेदभाव को लेकर अब विभाग में तनाव का माहौल आ गया है...लोग दबी जुबान से यह कहने लगे है....की  आखिर ऐसा क्या जादू चल रहा है जिसके कारण अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे है...और पुराने लोगो का तबादला नहीं किया जा रहा है..आपको बता दे  की डायवर्सन शाखा में जमे एक कांग्रेस नेता के भाई राजेश शुक्ला समेत 7 राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया था...इसमें आरआई राजेश शुक्ला का तबादला राज्य शासन ने 9 फरवरी 2023 को एमसीबी कर दिया था...जिन्होंने अपने भाई के दम पर शायद अपना तबादला रुकवा लिया था...या फिर रसूखदारी की वजह से भार मुक्त नहीं किया गया है...और फिर यही के यही जमें रह गए....खैर ये तो होते ही रहता है...अब हम जिला प्रशासन के द्वारा जारी हुई लिस्ट के बारे में आपको बता दे जिसमे जिला प्रशासन ने कितनी ज्यादा लापरवाही कहे या फिर पारदर्शिता बरती गयी है वह लिस्ट देखकर ही आपको पता चल जाएगा...सूत्र बता रहे है की अतिरिक्त कलेक्टर ने दिनांक 17 मार्च को बिलासपुर जिले के विभिन्न रसूखदार  राजस्व निरीक्षकों को बचाते हुए  10 आरआई का स्थानांतरण किया है...जारी सूची में 3 ऐसे राजस्व निरीक्षक है जिनका तबादला नवंबर 2022 में ADM ने किया था...उसमे से एक रसूखदार आरआई को फिर से डायवर्सन शाखा में पदस्थ कर दिया गया है....वही 4 साल से एक ही जगह मतलब डायवर्सन शाखा में जमे 2 आरआई का तबादला नहीं करना समझ से परे है.जिसमें मुख्य रूप से पीयूष दीवान राजस्व निरीक्षक परीक्षण शाला से सिरगिट्टी राजस्व निरीक्षक, मनीष शुक्ला नगोई से सरकंडा राजस्व निरीक्षक अशोक सोनी सिरगिट्टी से जूना बिलासपुर तथा विकास तिवारी नगोई राजस्व निरीक्षक  बनाए गए है..देखा जाए तो 10 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है.लेकिन इसमें सबसे ज्यादा बड़ी बात यही है की अतिरिक्त कलेक्टर ने रसूखदारों को आखिर इतनी मोहलत क्यों और कैसे दी....क्या वजह है की ADM ने ऐसे लोगो का तबादला किया है जो कुछ समय पहले ही डायवर्सन शाखा में आए हुए थे....अब फिर से उनको मलाईदार जगह में पदस्थ करके उपकृत किया है...देखा जाए तो जहाँ एक तरफ पारदर्शिता के साथ काम करने की बात कही जाती है वही इस तरह का भेदभाव वाला काम किया जा रहा है...इससे न सिर्फ आरआई में बल्कि पुरे राजस्व विभाग में खलबली मची हुई है..हम आपको उनका भी नाम जल्द बताएँगे जो अंगद की पांव की तरह जमे हुए है और उनको टस से मस करने वाला कोई नहीं है 
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY