ssneswचोरी के मोटर सायकल को बेचने की फिराक में घुम रहे व्यक्ति को सीपत पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर पकड़ा,,,

चोरी के मोटर सायकल को बेचने की फिराक में घुम रहे व्यक्ति को सीपत पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर पकड़ा।
आरोपी :गिरीश सदावर्ती पिता गौराम सदावर्ती उम्र 21 साल निवासी ग्राम खड़गांव थाना सीतापुर जिला- अम्बिकापुर (छ.ग.)

स्वराज संदेश सीपत। थाना सीपत के प्र. आर. सैय्यद अकबर अली को  भ्रमण के दौरान  डायल 112 के कर्मचारी आर.  मुकेश सूर्यवंशी ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली है कि ग्राम धनिया मेन रोड में जिला सहकारी बैंक के पास एक व्यक्ति जो चेकदार पीला काला सफेद रंग का टी फूल टी शर्ट पहना है, बिना नंबर काले रंग कलर का एच. एफ. डीलक्स मोटर सायकल रखा हुआ है तथा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, चोरी का हो सकता है, जो पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये जगह ग्राम धनिया के जिला सहकारी बैंक के पास पहुंचा तो बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर दौड़ा कर पकड़ा उसके पास से बिना नंबर हीरो एच. एफ. डीलक्स कंपनी का मोटर सायकल जिसका चेचिस नं. एम बी एल ए 11 ए एल ई 9 एम 40059 तथा इंजन नंबर एच ए 11 ई जे ई 9 एल 14977 काले रंग का मोटर सायकल को बरामद किया गया, जिसके स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर  जवाब नहीं दे पाया, जो नाम पूछने पर अपना नाम गिरीश सदावर्ती पिता गौराम सदावर्ती उम्र 21 साल निवासी ग्राम खड़गांव थाना सीता पुर जिला अम्बिकापुर (छ.ग.) का होना बताया, जिसे मौके पर ही वाहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया, जो उक्त मोटर सायकल पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 20000रू. के चुराई हुई संपत्ति होने के संदेह पर उक्त युवक से धारा 41 (1-4) जा.फौ., 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र. आर. 492 सैय्यद अकबर, प्र. आर. 195 उमाशंकर राठौर, आर. मुकेश सूर्यवंशी, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी का विशेष भूमिका रही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY