ssnews प्रदेश की प्रथम महिला सांसद व गुरुमाता ममतामईस्व. मिनीमाता जी की 50 वी. पुण्यतिथि पर मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पचपेड़ी द्वारा"स्मृति दिवस" के रूप में मनाई गई 50वी पुण्यतिथि,,,
छ.ग. में ममतामई मां के नाम से प्रख्यात प्रदेश की प्रथम महिला सांसद व गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी की 50 वी. पुण्यतिथि पर "स्मृति दिवस" के रूप में मनाई गई। पचपेड़ी स्थिति मिनी माता गुरुद्वारा में आयोजित किया गया जिसमें पचपेड़ी क्षेत्र के आस पास के दर्जनो ग्राम पंचायतों के लोग आए वही, मोहतरा,सरगवा, पटाइडीह, रेल्हा, लोहर्सि, सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग जुटकर गुरुमाता को याद किया
ममतामई मिनीमाता गुरुद्वारा के अध्यक्ष सुखराम खूंटे
ममतामई मिनीमाता युवा अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अनंत ने गुरुद्वारा स्थिति जैतखाम में ध्वजारोहण किया
स्वराज संदेश पचपेड़ी। ममतामई मिनीमाता की 50वी पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुखराम खूंटे द्वारा किया गया जिसमें चन्द्रराम बर्मन ,हेमचन्द भार्गव टाकेश्वर पाटले,भूषण मधुकर, धरम भार्गव ,मुकेश बंजारे , बूंद राम जांगड़े उदय भार्गव, अश्वनी टंडन डी एल लहरी, दिनेश धृतलहरे , लक्ष्मण चतुर्वेदी ,संजय जांगड़े दीपक बंजारे, हेतराम टांडे ,ओम प्रकाश कुर्रे ,समयलाल पुरैना, कार्तिक राम,दुवास बंजारे, संतोष दिनकर, मनहरण कोसले, धनंजय महिलांगे ,चंद्रिका भारद्वाज ,पंकज कोसले ,फनिराम कोसले , देवेंद्र कुर्रे, प्रीतम प्यारे मार्शल, सुख सागर भार्गव, धनाऊ डेहरिया तुलाराम रात्रे, बाजे डेहरिया रामचरण कोसले, जगत भीम लहरें, रज्जू मनहर, आंगन सोल्डे नेतराम बंजारे, राजू बंजारे ,अगर दास मधुकर, मीन कुमार काटले हरप्रसाद बंजारे, रामजी लहरे भैया राम रात्रे,कौशल कोईराला पिंटू सुमन, चंद्रभान खंडे, समीर बंजारे, हृदय कुमार, कृपा महिलांगे, कमलेश्वर कुर्रे, धरम कुमार, प्रदीप चेलके ,राजेंद्र गोयल कलीराम जैन, नंद मार्शल उमाशंकर मधुकर ,मुकेश भारद्वाज ,देवेंद्र भारद्वाज ,खोलू छड़ी दार, राधे जांगड़े ,लीलाराम सूर्यकांत, शिवचरण सोनी ,राम गोपाल भार्गव ,विमल कांत ,राकेश नवरंगे ,उमेश पाटील महेश मनहर, दिलहरण राय, नेत्र टंडन ,ईश्वर लाल,रामेश्वर अंचल सुदन रात्रि गीता खुटे आदि बड़ी संख्या मे ममतामई मिनी माता जी की 50वी पुण्यतिथि पर सभी लोग उपस्थित होकर याद किए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment