ssnewsजिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल एमडीएम मल्हार में ध्वजारोहण किया,और टॉपर स्टूडेंट को5100 सौ रुपये का दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि,,,,,
जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल एमडीएम मल्हार में ध्वजारोहण किया
स्वराज संदेश मस्तूरी।बिलासपुर जिले नगर पंचायत मल्हार में विभिन्न आयोजन हुए जिसमें जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल मल्हार में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में सभापति राजेश्वर भार्गव ने कहा की भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म परंपरा और संस्कृति के साथ निवास करते हैं और स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सभी पूरी खुशी के साथ उत्सव मनाते हैं, इस दिन हम सभी भारतीयों को संकल्प लेना चाहिए की भारत की एकता, अखंडता और मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर देंगे। आज भी उन महान विभूतियों को याद करके आंखें नम हो जाती हैं जिन्होंने भारत की आजादी अपना सर्वोच्च अर्पण कर दिया और आज हम सभी का यह दायित्व है कि देश की एकता उन्नति और प्रगति के लिए हम सभी मिलकर प्रयासरत रहना चाहिए। वही टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल मल्हार में 12वीं टॉपर स्टूडेंट के लिए 5100सौ रु प्रोत्साहन राशि स्व.शिक्षक राम खिलावन भार्गव जी की स्मृति में प्रोत्साहन राशि देने का घोषणा किया इस अवसर नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष अनिल केवर्त, नगर पंचायत मल्हार उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एल्डरमैन अमित पांडे, नवीन अग्रवाल, किरण पाटले पार्षद मोहन केवट, युवा नेता सुभाष टण्डन, प्राचार्य शुभम शर्मा, एचएम वसुधा जयसवाल टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल एमडीएम मल्हार के डायरेक्टर भागबली घृतलहरे, व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment