ssnewsछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन , शालेय शिक्षा कर्मी संघ, नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय पदाधिकारीयों के संयुक्त आह्वान पर टीचर्स एसोशिएसन मस्तूरी के द्वारा ग्राम किरारी में भूफोड़ महादेव लटेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन हडताल का आगाज किया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन , शालेय शिक्षा कर्मी संघ, नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय पदाधिकारीयों के संयुक्त आह्वान पर टीचर्स एसोशिएसन मस्तूरी के द्वारा ग्राम किरारी (मस्तूरी) के भूफोड़ महादेव लटेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन हडताल का आगाज किया गया।
ब्लाक ऑफिस के सामने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पांडाल लगाकर अपने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन
स्वराज संदेश मस्तूरी।आज भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए-प्रार्थना किया गया, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों का देय तिथि से डी०ए० एवं सातवे वेतनमान के आधार पर एच. आर.ए. का घोषणा करते. हुए-प्रदान करें।
जलाभिषेक कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ,cgta सुनील चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष, सूरज क्षत्री सचिव, मो. शहजादा, सुचित्र चंदेल, सुरेन्द्र त्रिपाठी, विजय पाटनुवार, राजेश खण्डेकर, अंजू चौहान, ज्योति परमार कल्याणी चौखरी, शकुम चौहान, पिता मिश्रा, माधुरी पटेल, अन्नपूर्णा कौशिक, मंजूशिला सोनी, विनय गुप्ता, शिवनाथ यादव, शिवनंदन साहू, दीपक दुबे, योगेश चंदेल, धनंजय तिवारी, संजय राम, शंकरलाल मिश्रा, नवल सिंह, डी०पी० भारद्वाज कमल सिंहराजपूत, शिवकुमार कैवर्त, कृष्णकुमार साहू सहित बड़े संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment