ssnewsनॉमिनी को नही था पता की उनके पति का बीमा था, स्टेट बैंक मस्तूरी ने निभाया अपना फर्ज नॉमिनी के परिवार के चेहरा पर आया मुस्कान ,दिया 8 लाख रुपये का चेक,,,

नॉमिनी को नही था पता पति का बीमा की जानकारी तो स्टेट बैंक मस्तूरी ने निभाया अपना फर्ज नॉमिनी के परिवार के चेहरा पर आया मुस्कान।

स्वराज संदेश मस्तूरी - भारतीय स्टेट बैंक मस्तूरी शाखा ने अपने पर्सनल लोन खाता धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा धन राशि 8.19 लाख नॉमिनी को सौंपी। SBI से लोन लेते समय 1 लाख से 1 करोड़ तक की बीमा का विकल्प रहता है ।कुछ समय पूर्व  स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद यादव ने खाता खुलवाते समय अपने लोन खाते पर बीमा पालिसी ली थी,कुछ समय पूर्व नाईट ड्यूटी समय अस्पताल जाते वक़्त एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद यादव की मिर्त्यु हो गयी | इसकी जानकारी उनके परिवार को नहीं थी । कुछ समय पश्चात जब मृतक की पत्नी श्रीमती सावित्री देवी एवं बेटे सहित बैंक में खाता बंद करने पहुंचे तो बैंक ने परिवार को बीमा की जानकारी दी।मामले में कागज़ी कार्यवाही करते हुए नॉमिनी को बीमा धन राशि की चेक सोमवार को राजेश कुमार उपमहाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर अंचल एवं राकेश कुमार सहायक महाप्रबन्धक ,SBI बिलासपुर क्षेत्र 1 दवारा सौंपी गयी|इस दौरान  उपमहाप्रबन्धक राजेश कुमार ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी सवेंदना व्यक्त की एवं परिवार को सांत्वना दिया।इस दौरान कौश्मिक सिंह और जिष्णु नायक -शाखा प्रबंधक मस्तूरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें|
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY