ssnewsपिता द्वारा जुते खरीदने पैसे नहीं देने पर नाबालिग 13 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगा की खुदकुशी ,,,



पिता द्वारा जुते खरीदने पैसे नहीं देने पर नाबालिग 13 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगा की खुदकुशी 
स्वराज संदेश रायपुर। उत्तर बस्तर कांकेर परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीव्ही 125 में एक नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया कि मृतक 13 वर्षीय अभय मृघा पिता अचिंत मृघा अपने पिता को जुता खरीदने के लिए पैसे मांगा पर पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया और अपनी पत्नी का ईलाज कराने के लिए संगम चला गया और इधर उसकी बहन बकरी चराने जंगल चली गई जिसके बाद जुते खरिदने के लिए पैसे नहीं देने से नाराज़ नाबालिक ने गुस्से में आकर अपने आप को फांसी लगा लिया मृतक की बहन बकरी चराकर वापस आई तो देखी की उसका भाई अभय फांसी पर लटक हुआ है जिसकी जानकारी अपने पिता को दी जिसने पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY