ssnews ब्लेंडर ब्रांड शराब की सुगंध कम होने के बाद शिकायतकर्ता ने ,नायाब तहसीलदार के खिलाफ किया आवेदन ,कुछ दिन के बाद लिया वापस,,

शिकायत कर्ता ने जो बयान पहले दिया है नायब तहसीलदार के खिलाफ उस बयान क्या होगा। 
आखिर ऐसे शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित कार्रवाई करना चाहिए प्रशासन को जिसके कारण  राजस्व विभाग की छवि खराब की हो ।


ऐसी कई शिकायत है इनका जिस पर यह अपना आवेदन वापस ले लेते हैं आखिर क्या है माजरा की शिकायत के बाद खुद लिखित में आवेदन वापस भी ले लेते हैं कही तो मोटी रकम लेकर शिकायत वापस लेना ही इनका रोजगार हो ऐसा प्रतीत होता है।

स्वराज संदेश बिलासपुर। शिकायत कर्ता ने  फिर लिखा आवेदन पूरे होसो हवास में रूपचंद राय पिता  अशोक राय निवासी ग्राम गोड़ाडीह तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छ0ग0 का हैं जो कि निम्न लिखित कथन सत्यापित करता हूँ कि मै अपने व्यक्तिगत कार्य की वजह से न्यायालय नायब तहसीलदार मस्तूरी  रमेश कुमार कमार के न्यायालय में गया था और जो भी मीडिया में नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार के संबंध में विडियो वायरल हुआ है ब्लेंडर ब्रांड वाली बात कही गई है वह सब मेरे सामने हुई है यह बात नार्मली हुई है और मै नायब तहसीलदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही चाहता हूँ।
जो विडियो वायरल संजय कुमार निषाद पिता भुजाराम ग्राम लोहर्सी के द्वारा किया गया है मैं उस समय मौजूद था संजय निषाद ने भूमि के संबंध में विधि के विरूद्ध कार्य कराना चाह रहा था रमेश कुमार नायब तहसीलदार के द्वारा नहीं किये जाने पर दुश्मनी वश विडियो वायरल किया गया है जिसे वापस लिया जाता है और रमेश कुमार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही करना चाहता हूँ, नायब तहसीलदार के विरूद्व जो भी कार्यवाही हुआ है उसे निरस्त कर यथावत रखा जावे। जिला प्रशासन से निवेदन किया है रूपचंद राय द्वारा अब देखना यह कि तीर कमान से निकल कर सीधे नायब तहसीलदार की कुर्सी पर गिरा जिसके कारण ही भू अभिलेख शाखा में तहसीलदार संलग्न है क्या इस मामले में आवेदन के माध्यम से पुनः फिर नयाब तहसीलदार को प्रभार सौंपा जा सकता है जिला प्रशासन के द्वारा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY