ssnews सुन ओ कचरा चल न जावो, कहा जावो ओ बोदरा सुई लगवाए अउ दीवाली इनाम पाबों,कोरोना ल भगाबो,,,

कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने जनपद सीईओ कर रहे हैं ग्राम पंचायतों का दौरा।
आकर्षक इनाम देकर कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने  की जा रही है प्रयास।

सरपंच पहले ही कर्जदार है उसके बाद फिर एक बार कर्जा लेकर दे रहे हैं ग्रामीणों को इनाम ताकि कोरोना से मिल जाए मुक्ति

स्वराज संदेश मस्तूरी ।  छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने मस्तूरी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें के निर्देशानुसार  दीपावली के इस मौके पर मस्तूरी क्षेत्र के सरपंचों ने एक नई और अनोखी पहल की है।  ग्राम पंचायतों में मुनियादी और लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करते हुए पर्चे छपवा कर ग्राम वासियों को सूचित किया गया है की कोविड टीका लगवाने पर उन्हें लाटरी के माध्यम से इनाम दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर पंचों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस नई पहल में लोग जागरूक होकर वैक्सीनेशन करवाने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे जिसका निरक्षण जनपद पंचायत के सीईओ स्वयं ग्राम पंचायतों में जाकर कर रहे हैं और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए इनाम वितरण के साथ प्रेरित भी कर रहे हैं। इस दिवाली कोविड-19 ईनाम धमाका में मस्तूरी जनपद क्षेत्र के लगभग 50 से भी अधिक ग्राम पंचायतों में  ईनाम  की घोषणा की गई है और वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों को इनाम स्वरूप इलेक्ट्रॉनिक चीजों का गिफ्ट दिया जा रहा है। जिसमें ईनाम स्वरूप  स्मार्टफोन,  कुकर, थाली सेट,  गिलास सेट,  कटोरी सेट,  घड़ी,  हॉट पॉट,  टिफिन, साड़ी तथा सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की जा रही है।


मस्तूरी क्षेत्र में अधिक से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या हो, और मस्तूरी क्षेत्र 100% वैक्सीनेशन वाले ब्लाक हो इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर नई नई योजनाऐं बनाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है ताकि करोना जैसे महामारी  का रोकथाम हो सके।
कुमार सिंह लहरें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY