ssnewsसमाज के लोगों ने बाइक रैली निकाल कर किया गुरुओ का आत्मीय स्वागत ,गुरुजी ने कहा समाज की हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा रहूँगा,,,

अखिल भारतीय सतनाम सेना ब्लॉक अध्यक्ष विकास मधुकर के अध्यक्षता के नेतृत्व में हुआ गुरूओं का स्वागत।

 स्वराज संदेश मस्तूरी। शुक्रवार को धर्मगुरु बालदास साहेब जी व गुरु सौरभ साहेब जी मस्तूरी विधानसभा के मंगल भवन में पहुंचे जिससे दर्रीघाट से लेकर मस्तूरी तक डीजे, रैली  प्रदर्शन के साथ विकास मधुकर के नेतृत्व मे रैली निकाला गया रैली में राजमहंत जिला महंत भंडारी सांटीदार का विशेष सहयोग रहा वहीं कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए बालदास साहेब जी ने सतनामियों के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचार सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखंभ के जगह जगह तोड़ा जा रहा है तथा अनेक प्रकार के अत्याचारों के विरुद्ध हल्ला बोला और समाज को एक मुखिया की जरूरत हैं और उसी हिसाब से समाज आगे आयेगा आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में इस बार सतनामी मुख्यमंत्री बनाए जाने का आह्वान किया। वहीं सौरभ साहेब जी ने सभी को सतनाम सेना का सदस्यता ग्रहण करवाया तथा आपस में मिलजुल कर कार्य कर समाज को एक  सही दिशा में लाने का संदेश दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनाम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष विकास मधुकर , साहिल सतनामी, नितिश बंजारे , राहुल सतनामी , रोहित सतनामी , दीपक सतनामी, संजय, सतनामी, दीप सतनामी , किशोर फोरलेन चौक पर, विश्वजीत, टीकम  भारद्वाज  सतनामी ने किया स्वागत, सुरेन्द्र सतनामी, कोमल सतनामी, हीरा सतनामी, रवि सतनामी ,अमन कुमार सुमन सतनामी, रमन, नमन व सतनाम सेना के समस्त सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY