ssnews तहसील कार्यलय के बाबू को चाहिए हर काम में पैसा,नही देने पर लगाना पड़ता है तहसील कार्यालय का चक्कर,,,

तहसीलदार तो चले गये पर छोड़ गए अपने कमीशनखोर बाबू को।
स्वराज संदेश मस्तूरी ।  तहसील कार्यालय मस्तूरी में आए दिन कमीशन खोरी लफड़े बाजी जैसी शिकायत मिलते ही रहती है चाहे वह मामला किसानों का हो या फिर नामांतरण,सिमांकन, जैसे राजस्व विभाग के हर मामले में मोटी रकम लेकर कार्य करने की बात सामने आती है, वही जमीन दलालों का काम मिनटों में कर कर मोटी कमीशन ले लिया जाता है जमीन दलालों के सामने आए दिन तहसीलदार के रीडर नतमस्तक दिखाई देते हैं। सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग का ऐसे कई मामले हैं जिसमें तहसीलदार के रीडर राजेंद्र कुमार शर्मा का आए दिन कमीशन खोरी और लफड़े बाजी में नाम सामने ही आता है। इनका पदस्थापना सेंदरी है लेकिन जब से मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थापना हुआ है तब से राजेंद्र कुमार शर्मा कभी एसडीएम का रीडर, तो कभी तहसीलदार का, कभी नायाब तहसीलदार का,कानुनगो शाखा जैसे में अपना पैर जमाए हुए रहते हैं। इनके खिलाफ ऐसे कई मामले  हैं उसके बावजूद उच्च अधिकारियों से लंबी सेटिंग होने के कारण मस्तूरी तहसील कार्यालय में इसका खूब बोलबाला चलता है। कितने एसडीएम आए और चले गए कितने तहसीलदार आए और चले गए लेकिन इस कमीशन खोर रीडर का कोई लेखा जोखा हिसाब किताब नहीं कर पाया। मस्तूरी तहसील कार्यालय के इसी रीडर के छत्रछाया में भदौरा जमीन घोटाला, मोहतरा जमीन घोटाला,भनेशर जमीन घोटाला, जैसे कई मामलों में इनका जादुई कलम चलने का बात भी सामने आया था ।लेकिन इसमें कई कर्मचारी तो ऑफिशियल कारवाही होने पर फेरबदल हो गया लेकिन मस्तूरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार के लीडर का अभी तक कहीं कुछ नहीं हो पाया। आखिरकार ऐसे भ्रष्ट और कमीशन खोर कर्मचारियों को कौन सा अधिकारी संरक्षण दे रहा है यह अगले अंक में भी प्रकाशित किया जाएगा।
ताजा मामला ग्राम पंचायत लोहसी का है जहाँ एक चरवाहा को  शुक्रवार को तहसील न्यायालय से धारा 154 में जमानत लेना था उसी मामले में रीडर राजेंद्र शर्मा  द्वारा पांच हजार रुपये का मांग किया था और पीड़ित व्यक्ति ने उनको दो हजार भी दिया फिर भी राशी कम है कहकर उनको  जमानत नही दिलवाया जिसके कारण वह  जेल चला गया । शनिवार को पीड़ित परिवार फिर जमानत के लिए आए तो फिर पांच हजार रुपये मांग रहा था जिससे पीड़ित व्यक्ति ने तहसीलदार के पास जाकर उनका शिकायत किया है ।

वही इस संबंध में मस्तूरी तहसील कार्यालय के नव पदस्थ तहसीलदार अतुल वैष्णव से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि रीडर राजेंद्र शर्मा के ऊपर शिकायत के आधार पर उचित करवाई किया जाएगा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY