ssnews दो मंजिला में रहने वालों को पट्टा और पक्का मकान रसूखदारो को,महागरीब तरस रहे है आवास को,,, नगर पंचायत का अजूबा आवास योजना,,,,


00रसूखदार, दो मंजिला में रहने वालों को पट्टा और पक्का मकान,
महागरीब तरस रहे है आवास को। 
नगर पंचायत पांडातराई में अजूबा आवास योजना।

 
स्वराज संदेश रायपुर।कवर्धा जिला के नगर पंचायत पांडातराई में एक ऐसे तपके के लोग निवासरत है जिन्हें महागरीब कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी,
 यह लोग नगर में आजादी के पूर्व से रह रहे है लेकिन स्थिति देखकर नही लगता ये लोग आजाद भारत मे रह रहे है। आलम यह है ये लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। और जिस जगह में वर्षो से निवास कर रहे है उनका पट्टा नही बना,और ना ही पक्का मकान का सपना पूरा हुआ।दूसरी ओर नगर में रसूखदार लोगों को पट्टा, प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है जिनके पास पहले से दो दो मंजिला मकान,दुकान कारोबार व खेतीबाड़ी से सम्पन्न है। 
ऐसे में जिला प्रशासन की लापरवाही व उन  नेता मंत्रियों का वायदा खोकला साबित होता है जो चुनाव के समय लुभावने वायदे कर इनसे वोट लेते है।
हम बात कर रहे है नगर पंचायत पांडातराई वार्ड क्रमांक चार में रहने वाले नट मोहलल्ला वासियों का जो लोग लगभग 25 परिवार है और जिनकी आबादी सौ से अधिक है, ये लोग गरीब,भूमिहीन है जो भीख मांगकर,कबाड़ी बीनकर और सुअर पालन के सहारे अपने जीवन यापन करते है और परिवार को पालते है। 
आज स्थिति ऐसी है गंदगी के  बीच जीवन जी रहे है सर पे छत नही है झोफडी बनाकर रहते है बरसात में घर के भीतर पानी भर जाता है। आज भी पक्के मकान के आश में बैठे है लेकिन कोई सुध नही ले रहे है।  इतना ही नही नट समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए एक सामाजिक भवन भी नही मिल सका ।


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY