ssnews ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठाकर शराब तो पिलाई ही जा रही है,,, कई जगह खुलेआम अवैध शराब बेची भी जा रही है,,,,

00ढाबों में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण नहीं होने से बढ़ रहे अपराध
 00ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठाकर शराब तो पिलाई ही जा रही है, कई जगह खुलेआम अवैध शराब बेची भी जा रही है।
स्वराज संदेश कोटा ।रात्रिकालिन बस और ट्रक एवं कार ड्राइवरों को बिलासपुर रोड के किनारे सहजता के साथ शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह-जगह शराबियों द्वारा मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है। पुलिस विभाग की उदासिनता के चलते ही शहर के आस-पास अवैध शराब के जगह-जगह अड्डे चलने लगे हैं।
पिछले दिनो कोटा पुलिस ने यहां रतनपुर रोड में एक ढाबा संचालक के पास से अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस वारदात के बाद आबकारी विभाग का अमला ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला कर अवैध शराब के अडडों पर दबिश देने की बात कही थी। पर आबकारी अमला ने इस दिशा में कोई पहल नहीं करने से यहंा फिर अवैध शराब का धंधा तेजी से फलने-फूलने लगा है।
बताया जाता है कि बिलासपुर रोड एवं बेलगहना रोड रतनपुर रोड में 15 से अधिक ठिकानों पर अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इन ढाबों में कई जगह गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ का भी कारोबार किया जा रहा है। ढाबों में शराबखोरी पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस विभाग ने अभी तक सूचना के पोस्टर नहीं चस्पा कराए हैं। इससे लंबी दूरी के ट्रक ड्राइवर बैखोफ होकर शराबखोरी करते हुए देखे जा रहे हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY