ssnews नकली नोट खपाने की फिराक में आ रहे दो ,,,युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
स्वराज संदेश रायपुर।जगदलपुर में नकली नोट खपाने की फिराक में बिजापुर से आ रहे दो युवकों को कोडेनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपीयों के पास से 500, 200,100 के कुल 78500/- रूपये के नकली नोट जप्त किया गया, आरोपियो के कब्जे से नकली नोट बनाने में उपयोग किए गए रंगीन प्रिंटर व लैपटाप भी बरामद किया गया है,
पुलिस के अनुसार आरोपी नकली नोट बनाने का काम बीजापुर स्थित घर में ही करते थे, नकली नोटों को खपाने के फिराक में मोटर साइकिल वाहन से आरोपी जगदलपुर की ओर आ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी 1. संतोष कुमार मिच्चा 2. मनकू हेमला को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 489(ए)(सी)(डी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment