ssnews चोरी के 05 नग कम्प्यूटर सेट एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जप्त,,, कॉलेज के चपरासी एवं एक खरीददार को पूर्व में गिरफ्तार कर दो सेट कम्प्यूटर किये जा चुके हैं जप्त,,
00डीएलएस कॉलेज से कम्प्यूटर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी (लाइब्रेरी अटेंडेंट) एवं तीन खरीददार
चढे सरकंडा पुलिस के हत्थे।
00 कॉलेज के लाइब्रेरी अटेंडेंट एवं चपरासी द्वारा शातीर तरीके से दिया गया घटना को अंजाम।
00 चोरी किए 05 नग कम्प्यूटर सेट एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जप्त। कॉलेज के चपरासी एवं एक खरीददार को पूर्व में गिरफ्तार कर दो सेट कम्प्यूटर किये जा चुके हैं जप्त।
स्वराज संदेश बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र की है मामला जिसमे कॉलेज के प्राचार्य द्वारा चोरी गए सामानों की लिखित शिकायत कर थाना सरकंडा में कॉलेज में रखे लेपटॉप, कंप्यूटर की चोरी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसी तारतम्य में थाना सरकंडा द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व कोलेज में लगे सीसीटीवी की मदद से कॉलेज के लायब्रेरी अटेन्डेन्ट शुभम पाण्डेय एवं चपरासी शिवम गौरहा तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 07 नग कम्प्युटर कालेज से चोरी कर ले जाते देखा गया था। इसी प्रकरण पर सीसीटीवी के जरिए कोलेज के ही चपरासी व खरीददार के कब्जे से कंप्यूटर व लेपटॉप बरामद कर कार्यवाही की थी। जिसमे मुुख्य आरोपि की गिरफ्तारी शेष थी। इसी मामले में थाना सरकंडा द्वारा लगातार अन्य आरोपि की गिरफ्तारी को लेकर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी कॉलेज का लायब्रेरी अटेंडेंट फरार था जिसकी लगातार
पता तलाश की जा रही थी पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना पर आरोपी शुभम पाण्डेय को पकड़ कर पूछताछ के दौरान 07 नग कम्प्यूटर में से 02 नग कम्प्यूटर को अपने घर में छिपाकर रखना तथा 03 नग कम्प्यूटर ग्राम सल्फा
थाना सरगांव जिला मुंगेली के हरि विश्वकर्मा , बजरंग विश्वकर्मा एवं अशोक विश्वकर्मा के पास 5000-5000रू में एक एक सेट बेचना बताया जो आरोपी शुभम पाण्डेय के निशादेही पर अन्य आरोपियो से भी कुल 05 नग कम्प्यूटर एवं आरोपी शुभम पाण्डेय का स्विफ्ट कार कमांक सीजी 15 सीपी 5055 जप्त कर कार्यवाही की गई है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment