ssnewsदेश के प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों के मोदी सरकार ने जासूसी की उसके विरोध में युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
देश के प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों के मोदी सरकार ने जासूसी की उसके विरोध में युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
स्वराज संदेश बिलासपुर ।मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस ने केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 2 सेवारत कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की मोदी सरकार ने जासूसी की, जैसा कि पेरिस स्थित मीडिया गैर-लाभकारी संगठन फॉरबिडन स्टोरीज एंड एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस स्पायवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।
देश-विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवेदनशील डेटा एक विदेशी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सौंप दिया। जिसके विरोध में मस्तूरी युवा कांग्रेस के युवा साथियों द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया रघु यादव युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मस्तूरी विधानसभा, विकास मधुकर ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई मस्तूरी, आशुतोष जांगड़े जिला महासचिव एनएसयूआई बिलासपुर, विक्रम मधुकर, साहिल मधुकर, सुनील, राहुल मधुकर ,रोहित मधुकर ,अनिल खुटे संगम मधुकर मधुसूदन टंडन, राज बघेल ,मुकेश बघेल ,केशकुमार मधुकर ,सुमित मधुकर आदि युवा नेताओं ने किया विरोध।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment