ssnews छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का एक दिवसीय बैठक संपन्न,संगठन के हर सदस्यों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने रहेगा हर संभव प्रयास :तिवारी

ब्लॉक मस्तूरी इकाई की बैठक खोंधरा रेस्ट हाउस(नेचर कैंप)में हुई संपन्न

स्वराज संदेश मस्तूरी : छ. ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी ब्लाक इकाई की कोरोना संक्रमण  की गति कम होने के बाद प्रथम बैठक गुरुवार को खोंधरा रेस्ट हाउस (नेचर कैंप) में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राधेश्याम कोरी, संभागीय सचिव विनोद श्रीवास्तव, मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विजय सुमन, रघु यादव उपाध्यक्ष, हरिओम श्रीवास्तव सचिव ,विवेक देशमुख सह सचिव, विनोद बघेल कोषाध्यक्ष,  सदस्यगण जितेंद्र लहरें, रामगोपाल भार्गव, अश्वनी कुर्रे, सुभाष टंडन, लक्ष्मी कांत, विमल कांत की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश पदाधिकारियों की स्वागत फूल मालाओं से किया गया।
स्वागत के उपरांत प्रदेश कार्यकारी सदस्य राधेश्याम कोरी ने कहा कोरोना संक्रमण कार्यकाल के बाद प्रथम बैठक आज हम और आप प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थान खोंधरा रेस्ट हाउस के नेचर कैंप में प्रसन्नता पूर्वक बैठे हैं ये बड़ा ही सौभाग्य की बात है।
प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी ने कहा कि शासन की ओर से कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए दी गई गाइडलाइन को प्रदेश वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के द्वारा बताई गई।
  जैसे कोविड-19 संक्रमण में प्रभावित एवं पीड़ित के लिए शासन के द्वारा जारी की गई सुविधा सहयोग से संबंधित कोई भी व्यक्ति संक्रमण से प्रभावित हुई है उसे किस तरह से फार्म को भरकर जनसंपर्क कार्यालय में विधिवत जमा करें। जिससे प्रभावी व्यक्ति को सहायता शासन द्वारा लाभ हो उक्त जानकारी को बैठक में बताई गई। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी कांत ने किया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY