ssnews बहुचर्चित मनरेगा में फर्जीवाड़ा की शिकायत का हुआ पर्दाफाश, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित रोजगार सहायक हुआ बेकसूर
मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की हुई जांच, रोजगार सहायक सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर लगाया हुआ आरोप हुआ झूठा।
स्वराज संदेश मस्तूरी // जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोडाडीह में कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत के ही रूपचंद राय नाम के व्यक्ति ने मस्तूरी जनपद पंचायत में लिखित में शिकायत की थी के ग्राम पंचायत गोडाडीह बोईर तलाब एवं नया तलाब में मनरेगा के तहत गहरीकरण का कार्य हुआ था जिसमें शिकायतकर्ता रूपचंद राय के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच एवं पंच गढ़ सहित रोजगार सहायक पर फर्जी हाजिरी डलवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्श किया था। जिसको मस्तूरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें ने संज्ञान में लेते हुए मनरेगा विभाग के कर्मचारियों को जांच टीम बनाकर उचित जांच कराने का आदेश दिया था जिसमें टिकेंद्र पटेल उप अभियंता एवं संतोष देवांगन तकनीकी सहायक को जांच दल प्रभारी बनाकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच के उपरांत शिकायतकर्ता के साथ-साथ जिन जिन लोगों का शिकायतकर्ता ने नाम दिया था इन सभी से बयान दर्ज करते हुए एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा के सभी कार्यों का मूल्यांकन एवं जांच उपरांत जांच दल ने अपनी रिपोर्ट बना कर पुनः मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी को सौंपा । जिसमें शिकायतकर्ता रूपचंद राय के द्वारा ग्राम पंचायत गोडाडीह के पंचायत प्रतिनिधि एवं रोजगार सहायक के ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद एवं झूठा साबित हुआ।
*शिकायतकर्ता का भी खुद शिकायत हुई है उस पर करवही होगी कब?*
ग्राम पंचायत गोडाडीह में मनरेगा में फर्जीवाड़ा हो रहा है करके शिकायत करने वाले रूपचंद राय के ऊपर खुद ग्राम पंचायत में अपने आप को ठेकेदार बताते हुए फर्जी बिल भाऊचर लगाकर लाखों रुपए का वारा न्यारा किया गया है जिसका भी शिकायत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनपद सीईओ से की है जिसमें जांच टीम भी गठित हुआ है लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से जांच टीम अपनी कार्य पूर्ण रूप से नहीं कर पाई थी ।अब देखना यह है कि उस जांच टीम अपनी जांच कब चालू करते हैं और जांच की रिपोर्ट कब आती है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment