ssnewsउपसरपंच व पंचों ने लगाया आरोप कर रहे सरपंच मनमानी , रुपयो के लालच में दिया फर्जी प्रस्ताव तालाब में मछली पालन का , मिले हुए रुपये का किस काम में हुआ उपयोग , पूछने पर सरपंच दे रहे हैं धमकी
शिकायत कर्ताओं का आरोप ग्राम पंचायत दर्राभाठा सरपंच पितांबर सिदार के द्वारा पंचायत राज अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन कर अधिकारों की हत्या की जा रही है।
स्वराज संदेश मस्तूरी। ग्रामीणों ने की जनपद पंचायत मस्तूरी में लिखित में आवेदन ग्राम पंचायत की मासिक बैठक ली जाती है, बैठक में पंच के द्वारा ग्राम के तीन तालाब ठडगुदियाँ, कोटाहील तालाब, डागाखार तालाब, लीज पर है, वर्तमान सरपंच के द्वारा लीज की राशि को पंचायत के खाते में जमा नहीं किया गया है। जिसकी जानकारी लेने पर सरपंच सिदार के द्वारा तथ्यों को छुपाते हुए धमकी दिया कि मैं गांव सरपंच हूं मैं कुछ भी कर सकता हूं, किसकी जानकारी मुझे देनी है इसे मुझे मत समझाओ कहते हुए पंच के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है। जिससे पंचोंगण पंचायती राज में अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है।
पंचो ने कहा ग्राम पंचायत दर्शमांठा के सरपंच पिताम्बर सिंदार के द्वारा मनमानी करते हुए अपने अधिकार का गलत ढंग से उपयोग करते हुए, ठडगुदिया तालाब का 19000/- कोटाहील तालाब का 7500/- डागाखार तालाब का 1600/- रूपये की जानकरी लेने ग्राम पंच के साथ तथ्यों को छुपाते हुए मनमानी किया जा रहा है. जिसकी लिखित में शिकायत कर उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की मांग किया है, यहां तक की उक्त राशी की रसीद संलग्न भी साथ में किया है।
पंचायत दर्राभाठा सरपंच द्वारा फर्जी तरिके से प्रस्ताव पारित कर तालाब को लीज पर दिये जाने व पंचायत दर्राभाठा में सरपंच- पिताम्बर सिदार द्वारा अपने मनमानी तरिके से तालाब, सोनबरसा, पथरी एवं रामसागर को लीज पर बीना पंच उपसरपंच के सहमति के बीना फर्जी से तरिके से प्रस्ताव पारित किये गये है जिसमें न दिनांक लिखा है और न ही कमांक है। किये गये प्रस्ताव का विरोध करने पर मै इस गावं का सरपंच हु कहते हुए तुम लोग मेरा क्या कर लोगो कर धमकी देकर बोला जा रहा हैं। जिस तालाब को फर्जी तरिके से लीज पर दिये गये हैं उससे शासन, प्रशासन को छति हुई है गांव के आम लोगों को तालाब में किये गये कार्यों में असहमति है विरोदाबास है। ग्राम पंचायत में लीज की राशि सरपंच द्वारा हजम कर लिये है। जिनके ऊपर गांव के पंच उपसरपंच गांव के नागरिक सक्त से सक्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। उसके बाद भी आज दिनांक तक कोई भी प्रकार से कार्यवाही नही किया गया है जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा जो समझ से परे आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रहे हैं अधिकारी क्या सरपंच से डर रहे जनपद के अधिकारी
शिकायत कर्ताओं ने
दिनांक 19/01/2021 को लिखित में किया था शिकायत,हीरो सोनवानी ,लालाराम,शीतलदास धनीराम,संजय
ग्राम पंचायत दर्राभाठा पंच, उपसरपंच एवं आम नागरिक,उपसरपंच ग्राम पंचायत दर्राभाठा
,सविता बाई पंच , सुकृता बाई ,सुमन मानिकपुरी, बलराम बंजारे, रवि किशन पंच समेत गांव के लोगों ने की है शिकायत
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment