ssnews लॉकडाउन भेज रहे थे अवैध कच्ची शराब , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा
मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही 18 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
मस्तूरी ।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा अपराध में नियंत्रण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना मस्तूरी से सउनि एच. एस. पटेल हमराह स्टाफ के क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम रिस्दा नदी पुल के पास दबिश दिया गया आरोपी हेमंत कुमार अनुरागी आ. श्याम चरण अनुरागी उम्र 27 वर्ष सा. पेण्ड्री के कब्जे से थैला में रखे दस लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया । इसी प्रकार आरोपी हिरेन्द्र चतुर्वेदी आ. राजेश चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष सा. पेण्ड्री के कब्जे से थैला में रखे 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया । दोनों प्रकरण में कुल 18 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 3600/ रू. जप्त कर आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी, सउनि एच.एस पटेल आर. 1107 कृष्ण कुमार, आर. 1237 योगेन्द्र खुंटे, आर. 302 प्रेम शंकर आर. 1135 मुकेश राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment