ssnews 14 लीटर अवैध कच्ची महुवा शराब को ब्लैक बेग रखकर परिवहन करते आरोपी को थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी के गिरफ्त में शराब तस्कर
स्वराज संदेश सीपत।आज थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाडा निवासी लव कुमार पिता सहदेव संजारी को कच्ची शराब महुवा 14 लीटर को ब्लैक बैग में रखकर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसे आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए सीपत पुलिस दुलार साय टोप्पो, आरक्षक चंदप्रकाश भारद्वाज, डेविड कुमार की विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment