ssnews एस्क्लेपियस वैलनेस फॉउंडेशन के तहत पुरे भारत मे रोजाना 10,000 लोगो से भी अधिक को भोजन मुहैया करा रही है फाउंडेशन
स्वराज संदेश बिलासपुर।एस्क्लेपियस वेलनेस फॉउंडेशन की ओर से इस लॉक डॉवन में जहां होटल ,खाद्य सामग्री जैसे विभिन्न संस्थाने बंद रही वही एस्क्लेपियस वैलनेस फॉउंडेशन के तहत पुरे भारत मे रोजाना 10,000 लोगो से भी अधिक को भोजन मुहैया करा रही है उसी फाउंडेशन के तहत आज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के प्रांगण पर कई ग़रीब ,मजदूर व ,मरीज के परिजनो तक पांच सौ से अधिक को भोजन वितरण की है। जिसमे एस्क्लेपियस वैलनेस टीम के प्रमुख डी के निषाद और उनके पुरे टीम के सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment