ssnews बिल्हा पुलिस ने जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही ,जुआ खेल रहे 6 जुआरियों से 3830 रूपये किया गया जप्त
बिल्हा पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही।
00जुआ खेल रहे 06 जुआरियों से जुमला 3830 रूपये किया गया जप्त।
बिल्हा क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत लगातार पुलिस को मिलती रही थी जिसके रोकथाम पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी दौरान मुखबीर से सुचना पर
ग्राम लुदरूपारा बिल्हा में जुआ रेड कार्यवाही कर उक्त छह जुआरियों के पास से जुमला रकम 3830 रूपये 52 पत्ती ताश एक बोरी फट्टी तीन अध्धजली मोमबत्ती
को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा मे लिया पुलिस ने और आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment