ssnews “मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत, बिलासपुर ने मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता और कार्यक्रम आयोजित कर दिया संदेश,,,,
“मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत, बिलासपुर ने मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता और कार्यक्रम आयोजित कर दिया संदेश
स्वराज संदेश बिलासपुर। प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस इस बार मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत, जिला बिलासपुर द्वारा विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया। रिवरव्यू बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप की उपस्थिति में प्रदेश और जिले के पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप ने कहा कि मानवाधिकार दिवस हर व्यक्ति को बिना भेदभाव सम्मान, समानता, स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार प्राप्त होने की याद दिलाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह दिन अन्याय, हिंसा और शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने और मानव गरिमा की रक्षा के संकल्प के रूप में मनाया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव ने कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार संबंधी जानकारी और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। बढ़ते भेदभाव, हिंसा, शोषण और असमानता को रोकने के लिए मानवाधिकार बेहद महत्वपूर्ण हैं। ये सभी लोगों को सुरक्षा, सम्मान, न्याय और समान अवसर दिलाने में मदद करते हैं और समाज को न्यायपूर्ण व मानवीय बनाते हैं।
प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. रमेश वैष्णव ने कहा कि मानवाधिकार दिवस हमें याद दिलाता है कि हर व्यक्ति सम्मान, समानता और स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने का हकदार है। उन्होंने सभी से अन्याय और भेदभाव के खिलाफ खड़े होकर मानव गरिमा की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारी और सदस्य आनंद निकेतन सामाजिक संस्थान में दिव्यांग विद्यालय गए, जहाँ विद्यार्थियों को गर्म कपड़े और मिष्ठान वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों और विद्यालय परिवार को मानवाधिकार के उद्देश्य और सिद्धांतों से अवगत कराया गया और समाज में मानवीय हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य:-
डॉ. रमेश कश्यप (राष्ट्रीय अध्यक्ष), धरम भार्गव (प्रदेश अध्यक्ष), बिंदु यादव (महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष),घनश्याम कुर्रे कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष ,डॉ. रमेश वैष्णव (प्रदेश अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ), मंजुला पहारी (प्रदेश उपाध्यक्ष), गौतम बाल बोंद्रे (प्रदेश मीडिया प्रभारी), गोपालू पटेल (जिला अध्यक्ष), डॉ. प्रीतम पटेल, डॉ. असलम अंसारी, लखेश्वर भार्गव, हिरा देव सोनवानी, डॉ. ओमप्रकाश पटेल, सुरेंद्र कैवर्त, विजय कुमार प्रजापति, अजय कुमार रजक, राकेश साहू, डॉ. सुखनंदन साहू, सुरेश कुमार यादव, संदीप कुमार, धर्मेश बंजारे, डॉ. चंद्र प्रकाश साहू, कृष्ण गोस्वामी,मंगेश कश्यप, शत्रुघ्न खरे, संदीप कौशिक ,अजय साहू आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं, बल्कि मानव गरिमा, सम्मान और समानता की पहचान है, और समाज के हर व्यक्ति को इसे संरक्षित करने और दूसरों का सम्मान करने का कर्तव्य है।
Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments
Post a Comment