ssnews प्रेस क्लब मस्तूरी के गठन के बाद फिर उसके ही कार्य क्षेत्र में प्रेस क्लब पचपेड़ी का गठन, संविधान के विरुद्ध है ,पत्रकारों ने भंग करने का किया मांग,,,

*पचपेड़ी प्रेस क्लब के गठन में क्षेत्रीय पत्रकारों ने लगाई आपत्ति, सहायक रजिस्ट्रार ने जारी की नोटीस,,
 प्रेस क्लब मस्तूरी के गठन के बाद फिर उसके ही कार्य क्षेत्र में प्रेस क्लब पचपेड़ी का गठन  संविधान के विरुद्ध किया गया है जिसे भंग करना चाहिए ।

संविधान के नियमों के विरुद्ध जाकर कर किया गया है गठन।
ऐसे कई लोगों को भी सदस्य बनाया गया है जिनका प्रेस के क्षेत्र में कोई योगदान नहीं है।
 
संगठन के गठन में वरिष्ठ पत्रकार जनों को किनारे कर किया गया क्लब का गठन जो  संदेह का विषय है कि आखिर क्यू नहीं किया गया शामिल वरिष्ठ पत्रकारों को ।

स्वराज संदेश बिलासपुर मस्तूरी। पचपेड़ी में प्रेस क्लब के गठन को लेकर लगातार विवाद बढ़ती जा रही है पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने पचपेड़ी में प्रेस क्लब के गठन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी आपत्ति में उल्लेख किया है कि पचपेड़ी में जिस तरह क्षेत्र के पत्रकारों को गुमराह कर और बिना सलाह के कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब पचपेड़ी के नाम से पंजीयन कराने आवेदन किया, जिस पर उन्होंने प्रेस क्लब पचपेड़ी के पंजीयन को निरस्त एवं उसमें रोक लगने की शिकायत सहायक संचालक   फार्म्स एवं संस्थाऐ बिलासपुर संभाग से की है । जिससे संज्ञान में लेते हुए सहायक संचालक ज्ञान प्रकाश साहू  फार्म्स एवं संस्थाऐ बिलासपुर संभाग ने प्रेस क्लब पचपेड़ी अध्यक्ष/ सचिव के नाम पर नोटिस जारी करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों के शिकायत पर बिंन्दुवार प्रमाणीत स्पष्टीकरण 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने सुनिश्चित किया है।

*मस्तूरी प्रेस क्लब ने भी कुछ दिन पूर्व किया था शिकायत...*
प्रेस क्लब पचपेड़ी के गठन पर मस्तूरी प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी सहायक संचालक बिलासपुर एवं जिला कलेक्टर से पांच बिंदु में
शिकायत किया था,और पहले ही अवगत कराया है की 
प्रेस क्लब मस्तुरी का पंजीयन आपके विभाग के द्वारा किया गया है लेकिन एक ही क्षेत्र स्थान पर दो प्रेस क्लब का पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन को अस्वीकर करना था, लेकिन सदस्यों के द्वारा आपको गुमराह कर पंजीयन कराना त्रुटीपूर्ण एवं अक्क्षमता की बात है।साथ ही एक ही स्थान पर एक प्रेस क्लब मस्तुरी पंजीकृत होते हुऐ भी दूसरे प्रेस क्लब पचपेड़ी का पंजीयन एक ही स्थान पर क्यों किया गया अवगत कराने व एक प्रेस क्लब मस्तूरी के पंजीयन पश्चात् दूसरा प्रेस क्लब पचपेड़ी का पंजीयन करवाया जाना क्या औचित्य को दर्शाता है, फर्जी लोगो के द्वारा फर्जी आई डी कार्ड दिखाकर लोगों एवं आपके कार्यालय को गुमराह करने का कार्य करने जैसे मामलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

*प्रेस क्लब मस्तूरी और पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने थाने में भी किया शिकायत...* 

प्रेस क्लब पचपेड़ी के नाम पर कुछ तथाकथित पत्रकार खबरों, विज्ञापन,एवं कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर जनप्रतिनिधि और लोगों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर प्रेस क्लब मस्तूरी और पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने संयुक्त रूप से पचपेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है,और शिकायत में थाना प्रभारी को अवगत कराया गया है कि जब तक सहायक संचालक फार्म्स एवं संस्थाएं के द्वारा पूर्ण रूप से प्रेस का पचपेड़ी को सहमति नहीं दे देता तब तक के कोई भी प्रकार की प्रेस क्लब पचपेड़ी के नाम से खबरें, विज्ञापन,व कार्यक्रम आयोजित करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

*क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुल कर दिया समर्थन...*

पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पचपेड़ी प्रेस क्लब के गठन पर अपना आपत्ति दर्ज करते हुए खुलकर सहमति देते हुए जिला, जनपद, ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने भी खुलकर अपना विरोध जताया है,और कहा की पचपेड़ी प्रेस क्लब के गठन पर कुछ ऐसे भी लोगों को संगठन में सदस्यता दिया गया है, जिनके ऊपर जनप्रतिनिधियों से पत्रकारिता के भय दिखाकर अवैध वसूली, चोरी,का शिकायत कई बार संबंधित थाने में दर्ज कराई जा चुकी है, उन्होंने एक स्वर में कहा है कि ऐसे लोगों को प्रेस क्लब जैसे सम्मानित संस्था में सदस्य के रूप में स्थान देना मतलब कहीं ना कहीं अवैध वसूली व पत्रकारिता का भय  दिखाकर लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में दबाव बनाने का साजिस बताया गया, और इस संबंध जनप्रतिनिधियों ने  खुलकर जिला कलेक्टर एवं सहायक संचालक को लिखित में पचपेड़ी प्रेस क्लब के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।
Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY